Home » वक्रांगी ने पैन इंडिया में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के साथ की पार्टनरशिप
Business Featured Finance

वक्रांगी ने पैन इंडिया में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के साथ की पार्टनरशिप

वक्रांगी लिमिटेड (वीएल) तथा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नेक्सटजेन वक्रांगी केंद्र आउटलेट्स पर ‘पैन इंडिया’ के लिए BC बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एक पार्टनरशिप की ओर कदम बढ़ाए हैं। वक्रांगी एक अग्रणी वित्तीय समावेशन (इनक्लूजन) खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आया है, जिसके पास 13,000 से अधिक बैंकिंग BC पॉइंट्स हैं और जो 5,400 से ज्यादा एटीएम के साथ ग्रामीण भारत में चौथा सबसे बड़ा एटीएम ऑपरेटर है।

कम्पनी अपने नेक्सटजेन स्टोर्स की संख्या में वृद्धि करते हुए मार्च 2022 तक इन्हें 25,000  करने की ओर सफलतापूर्वक कदम बढ़ा रही है। वर्तमान में इन स्टोर्स की संख्या 11,900 है। पीएनबी के साथ कम्पनी का यह टाईअप, देशभर में कम्पनी के सभी नेक्सटजेन केंद्रों की उच्च वृध्दि, बैंकिंग BC पॉइंट सेवाओं के त्वरित ऑन- बोर्डिंग और एक्टिवेशन को सुनिश्चित करेगा।

अब वक्रांगी लिमिटेड भारत भर में अपनी सभी फ्रेंचाइज़ को बैंकिंग सेवाएं देने में सक्षम होगा। इससे भी आगे बढ़ते हुए यह देश में वित्तीय समावेशन के चलन को मजबूत करेगा।वक्रांगी द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न महत्वपूर्ण बैंकिंग सेवाओं में शामिल हैं- डिजिटल ईकेवायसी समाधानों के जरिये कस्टमर का इनरोलमेंट (खाता खोलना), सभी बचत खाते खोलना, जिसमे मुख्य रूप से BSBD खाते तथा अन्य डिपॉजिट खाते शामिल, किसी भी बैंक के अकाउंट में धनराशि जमा करवाने/निकालने की सुविधा (इंटरॉप्रेबल बैंकिंग), खाते की बैलेंस इंक्वायरी/ मिनी स्टेटमेंट, आधार सीडिंग, मोबाइल सीडिंग, रूपी कार्ड एक्टिवेशन, PMSBY, PMJJBY व APY आदि जैसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम

इस अभियान के बारे में बात करते हुए, श्री दिनेश नंदवाना, मैनेजिंग डायरेक्टर व ग्रुप सीईओ, वक्रांगी लिमिटेड ने बताया-‘पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ इस साझेदारी की घोषणा करते हुए हम बेहद प्रसन्न और सम्मानीय महसूस कर रहे हैं। यह साझेदारी पैन इंडिया स्तर पर हमारे सभी नेक्सटजेन वक्रांगी केंद्रों पर बैंकिंग BC पॉइंट्स सेवाएं देने में सक्षम बनाती है। वर्तमान में हमारे द्वारा संचालित नेक्सटजेन केंद्रों की संख्या को मार्च 2022 तक 25,000 तथा मार्च 2026 तक 75,000 तक पहुंचाने की अपनी वृद्धि रणनीति के लिहाज से हम बिल्कुल सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

पीएनबी के साथ इस नई साझेदारी और अन्य कई निजी व शासकीय संस्थाओं के साथ टाई आप सहित, वक्रांगी लिमिटेड उच्च वृद्धि की दिशा में बढ़ने को तैयार है। निवेशक इस स्थिति में अपनी पूंजी निवेश को बनाये रख सकते हैं तथा आगे अपने पोर्टफोलियो में हाई रिटर्न्स के लिए और निवेश को बढ़ा भी सकते हैं।