शहरों में मौजूद भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेनों में से एक आयनॉक्स ने जयपुर में अपना 8वां और पूरे राजस्थान में अपना 14वां मल्टीप्लेक्स खोलने की घोषणा की है- जीटीएम मॉल, मालवीय नगर, जगतपुरा, जयपुर में। आयनॉक्स के इस नवीनतम मल्टीप्लेक्स में कुल 585 की बैठक क्षमता के 3 ख़ूबसूरत सभागार हैं। मल्टीप्लेक्स में मौजूद तीनों लेज़र स्क्रीन आराम से भरपूर और ध्वनि और प्रोजेक्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमा प्रौद्योगिकियों से लैस हैं। इस लॉन्च के साथ, आयनॉक्स ने राजस्थान में कुल 14 जगहों पर और 50 स्क्रीन के साथ अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है। ग्राहकों का इस नए मल्टीप्लेक्स में स्वागत करने के लिए आयनॉक्स द्वारा 28 और 29 अगस्त 2021 को सिनेमा देखने आने वाले ग्राहकों को पॉपकॉर्न मुफ्त में दिए जाएंगे।
आयनॉक्स का नवीनतम सभागार आधुनिक डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम से लैस है जिससे बेहद साफ़ और स्पष्ट तस्वीर दिखाई देगी। इस मल्टीप्लेक्स में ग्राहकों की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं जैसे की पेपर-लेस चेक-इन, टच स्क्रीन और क्यूआर कोड टिकट प्रक्रिया और इंटरैक्टिव फ़ूड आर्डर। मेहमानों को आयनॉक्स के उच्चतम आतिथ्य और रुचिकर पेशकशों का भी अनुभव मिलेगा। मल्टीप्लेक्स की डिजाइन समकालीन रूप से की गयी है जिसमें राजस्थान की शाही विरासत की झलक देखने को मिलती है और साथ ही मल्टीप्लेक्स की फर्श पर पारम्परिक पैटर्न और मोटिफ का भी इस्तेमाल किया गया है।
इस लॉन्च के अवसर पर, श्री ललित ओझा, रीजनल डायरेक्टर (नॉर्थ), आयनॉक्स लेज़र लिमिटेड ने कहा, “जयपुर शहर सिनेमा जगत की एक अत्यंत समृद्ध विरासत का हिस्सा है। जयपुर में भिन्न भिन्न प्रकार के दर्शक हैं जो विश्वस्तरीय सिनेमा, अत्याधुनिक सिनेमाघरों में जाकर देखने और आनंद लेने में रूचि रखते है, और उन्हें यह अनुभव
प्रदान करने में आयनॉक्स ने एक बड़ी भूमिका निभाई है। हमें भारत की पिंक सिटी में अपना 8वां मल्टीप्लेक्स खोलने में बेहद ख़ुशी हो रही है। जयपुर जैसी खूबसूरत जगह के लोग सिनेमा के सच्चे रसिक हैं। जीटीएम मॉल में लॉन्च हो रही इन तीन स्क्रीन के माध्यम से हम अपने दर्शकों को फिर एक बार अपने उच्चतम आतिथ्य का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं – सुविधाजनक स्थान, आसान पहुंच, अत्याधुनिक सुविधाएं और उच्च तकनीक के साथ। हम जयपुर के उत्सुक सिनेमा-प्रेमियों का, शहर के नवीनतम मनोरंजन स्थल में स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं।”
आयनॉक्स राज्य सरकार द्वारा निर्धारित हर निर्देश का पालन कर रहा है। हमने #सेफ्टीफर्स्ट नामक एक स्वच्छता पहल लागू की है जिसमें सरकार द्वारा बताए और हमारे द्वारा बनाए नियमों का मिश्रण है। इन नियमों में शामिल है सिनेमा संचालित करने वाली टीम का शत प्रतिशत टीकाकरण, बैठने में अनुशंसित प्रतिबंधों का पालन आदि। इसके अलावा हम सिनेमाघर में सभी स्थानों पर और ग्राहक टच प्वाइंट पर जैसे की प्रवेश द्वार, बॉक्स ऑफिस, लॉबी, सभागार, एफएंडबी काउंटर, टॉयलेट और निकास द्वार की गहराई से सफाई भी करते हैं। स्वच्छता बनाये रखने पर बल देते हुए, हमने अनिवार्य मास्क, तापमान जांच, ई-टिकट, संपर्क रहित भुगतान और प्रवेश, और बहती ताजी हवा बढ़ाने जैसे प्रोटोकॉल लागू किए हैं। आयनॉक्स का उद्देश्य – पूरे सिनेमा देखने के अनुभव को डिजिटल रूप से सक्षम और स्पर्श मुक्त बनाना है। हमने ई-टिकट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म से पहले काउंटरों पर आने वाले मेहमानों को भी इ-टिकट जारी करने की शुरुआत की है।
इस लॉन्च के साथ, आयनॉक्स ने देश के 69 शहरों में 651 स्क्रीन वाले 154 मल्टीप्लेक्स से अपनी उपस्थिति दर्ज करने में सफलता हासिल की है।
Add Comment