Home » टीम राजस्‍थान पुलिस ने नेशनल फाइनल्‍स के लिये क्‍वालिफाई किया
Featured Sports

टीम राजस्‍थान पुलिस ने नेशनल फाइनल्‍स के लिये क्‍वालिफाई किया

दुनियाभर में प्रतिष्ठित फाइव-ऑन-फाइव फुटबॉल टूर्नामेंट रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव के जयपुर सिटी क्‍वालिफायर्स स्‍पोर्ट्स विला, निर्माण नगर, जयपुर, राजस्‍थान में 21 और 22 अगस्‍त 2021 को खेले गये थे। सिटी क्‍वालिफायर में 58 टीमों ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया था। फाइनल मैच में, राजस्‍थान पुलिस ने 5 फुटबॉल प्‍लेयर्स से मुकाबला किया और खेल को 2-0 से जीत लिया। अब वे सितंबर 2021 के अंतिम सप्‍ताह में नेशनल फाइनल्‍स में जयपुर का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2021 के सिटी क्‍वालिफायर्स देश के 18 शहरों में 21 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं और 12 सितंबर तक खेले जाएंगे। यह शहर हैं- इंदौर, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरू, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, चेन्‍नई, सिलीगुड़ी, मुंबई, दिल्‍ली, हैदराबाद, जालंधर, दीमापुर, भुवनेश्‍वर, कोचि, चंडीगढ़ और गोवा। इसके बाद विजेता टीमें सितंबर 2021 में रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव नेशनल फाइनल्‍स में भिडेंगी, ताकि कतर में होने जा रहे रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2021 वर्ल्‍ड फाइनल्‍स में अपनी जगह बना सकें। यह लोकेशन और खिलाड़ियों के मामले में देश का सबसे बड़ा 5-अ-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट है।

इस वैश्विक फुटबॉल टूर्नामेंट की लोकप्रियता पर नेमार जूनियर ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘’यह बेहतरीन है। लगता है जैसे आज ही मुझे इस टूर्नामेंट, इसके नियमों, बॉक्‍स्‍ड गोल्‍स के लिये प्रपोजल मिला है और मेरे बचपन की यादें ताजा हो गई हैं। इसका उद्देश्‍य था रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव को ऐसा हवाला बनाना, जिसे फुटबॉल के खिलाड़ी 5-अ-साइड खेलों की सोचते समय याद करें। और मुझे लगता है‍ कि हम सही रास्‍ते पर हैं। पिछले चार सालों में दर्जनों देशों के 4 लाख से ज्‍यादा लोगों ने क्‍वालिफायर्स में भाग लिया है। इस टूर्नामेंट में महिला टीमों की संख्‍या और हिस्‍सेदारी बढ़ते देखकर खुशी होती है। इससे टूर्नामेंट का स्‍तर हमेशा अपनी ऊँचाई पर रहता है। और यह तो केवल हमारे सफर की शुरूआत है।‘’

रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव एक ब्राजीलियन सितारे का सिग्‍नैचर फाइव-अ-साइड टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के सभी कोनों के 16 से 35 वर्षीय खिलाड़ी अपनी साझा लगन, यानि फुटबॉल के लिये मिलते हैं। यह एक तेज, तकनीकी और मजेदार प्रतियोगिता है, जिसमें गोलकीपर के बिना पाँच खिलाडि़यों की दो टीमें खुद को साबित करने के लिये 10 मिनट का समय और नेमार जूनियर को इम्‍प्रेस करने का मौका पाती हैं। इस रोमांचक खेल का ट्विस्‍ट यह है कि एक टीम द्वारा किये जाने वाले हर गोल के बाद विरोधी टीम का एक खिलाड़ी मैदान छोड़ देता है। आखिर में सबसे ज्‍यादा खिलाड़ियों वाली टीम विजेता बनती है।