Home » मरीन इलेक्ट्रॉनिक्स की आय में 122 प्रतिशत का उछाल
Business Featured

मरीन इलेक्ट्रॉनिक्स की आय में 122 प्रतिशत का उछाल

इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन के क्षेत्र में एक समन्वित टेक्निकल सॉल्यूशन प्रदाता, मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड, को मरीन के साथ-साथ इंडस्ट्रियल क्षेत्र में अच्छा आर्डर प्राप्त हो रहा है. कंपनी ने 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की ।

वित्त वर्ष 22 की प्रथम तिमाही के दौरान इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की आय वित्त वर्ष 21 की प्रथम तिमाही की आय 283 मिलियन रुपये से 124 प्रतिशत बढ़कर 635 मिलियन रुपये हुई जबकि एबिटडा ने गत वर्ष के 59 मिलियन रुपये घाटे की तुलना में 33 मिलियन रुपये लाभ के साथ वापसी की ।

कामकाज पर टिप्पणी करते हुए मरीन इलेक्ट्रॉनिक्स ( इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, श्री विनय उचिल ने कहा, “ कोविड-19 की प्रथम लहर ने हमें अति महत्वपूर्ण सबक सिखाया इससे कंपनी को कोविड-19 की दूसरी लहर का मुकाबला करने में मदद मिली. ऐतिहासिक रूप से प्रथम तिमाही में कामकाज की कमी के कारण प्रथम तिमाही में हमारा प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन यह तिमाही ऐतिहासिक रही जिसमें वॉल्यूम में जोरदार वृद्धि दिखाई दी जिसके कारण हमारी आय में 120 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और हमने अरनिंग ग्रोथ हासिल की ।

मजबूत ऑर्डर बुक के साथ सरकार को रक्षा क्षेत्र के स्वदेशीकरण पर विश्वास और हमारे इंडस्ट्रियल एवं ईवी चार्जिंग बिजनेस में सुअवसर से हमें आगामी तिमाहियों में निरंतर ग्रोथ हासिल करने का भरोसा है ।