देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता एवं शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपने बहुप्रतीक्षित i20 एन लाइन का अनावरण किया और बुकिंग की शुरुआत की। यह भारत में एन लाइन कार रेंज का पहला मॉडल है। मोटरस्पोर्ट स्टाइलिंग से प्रेरित i20 एन लाइन में डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस दिया गया है, जिससे रोजाना की जिंदगी में एक्साइटमेंट बढ़ेगा। ग्राहक मात्र 25,000 रुपये में ह्यूंडई क्लिक टु बाय प्लेटफॉर्म https://clicktobuy.hyundai.co.in पर ऑनलाइन या देश में किसी भी ह्यूंडई सिग्नेचर डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।
I20 एन लाइन के अनावरण के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री एस. एस. किम ने कहा, ‘ह्यूंडई में हम सपनों, विचारों और कल्पनाओं में जान भरते हैं और स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन तैयार करते हैं, जो हमारे ग्राहकों की उम्मीदों को साकार करे। एन लाइन रेंज ग्राहकों को ऐसी कार का अनुभव देगी जो ड्राइविंग के पैशन को नई ऊंचाई देने और हर किसी के लिए स्पोर्टी और फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस का मौका देने में सक्षम हो। भारत में इस रेंज में हमारे पहले मॉडल i20 एन लाइन का अनावरण हो गया है और यह भारतीय ग्राहकों की मोबिलिटी के अनुभव को नई परिभाषा देने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ह्यूंडई i20 एन लाइन ड्राइविंग के अनुभव, एनर्जेटिक डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को नई पहचान देती है और एक ऐसी कार के रूप में सामने आती है, जो हर दिन एक्साइटमेंट से भर दे।’
एन लाइन को युवाओं के एवरीडे फन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये युवा इस दुनिया को खेल का मैदान मानकर जीते हैं और हर काम को करने का उनका अंदाज नया होता है। उनकी जिंदगी फास्ट लेन पर चलती है और वे स्पोर्टी एक्सपीरियंस के दीवाने होते हैं। ऐसे सपनों की उड़ान वाले युवाओं की प्लेफुल और कूल लाइफस्टाइल को दर्शाते हुए ह्यूंडई i20 एन लाइन के लिए हमारी कम्युनिकेशन लाइन है ‘इट्स टाइम टु प्ले’।
ह्यूंडई i20 एन लाइन को स्पोर्टी एवं फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई देने के लिए बनाया गया है, जिससे हर दिन कहीं आना-जाना आनंददायक हो। i20 एन लाइन की डायनामिक और शानदार स्टाइल से इसके मोटरस्पोर्ट से प्रेरित डीएनए की झलक मिलती है, साथ ही इसके शानदार रंग किसी को भी इसे अनदेखा नहीं करने देते। एथलेटिक, इंडीविजुअलिस्टिक और आउटगोइंग ड्राइविंग दीवानों के लिए तैयार i20 एन लाइन को स्पोर्टी एवं डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है, जो हर दिन के उत्साह को नई पहचान दे।
Add Comment