Home » एनआईआईटी युनिवर्सिटी ने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया
Education Featured

एनआईआईटी युनिवर्सिटी ने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया

नॉलेज युनिवर्सिटी के उभरते क्षेत्र में उच्च शिक्षा और सीखने में नवाचार लाने के दृष्टिकोण के साथ स्थापित गैर लाभकारी एनआईआईटी युनिवर्सिटी (एनयू) ने एक बार फिर से अपने ब्राण्ड की योग्यता साबित करते हुऐ अपने उन सभी छात्रों के लिये 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का ट्रैक रिकार्ड हासिल किया है जिन्होने इसको चुना था। उच्चतम सीटीसी 25 लाख रूपये प्रतिवर्ष का था। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में 700 से ज्यादा प्लेसमेंट एवं इण्डस्ट्री पार्टनर्स ने हिस्सा लिया। कोका कोला, कॉग्निजेंट, इन्फोसिस एवं टीसीएस जैसे विख्यात संस्थानों में छात्रों ने प्लेसमेंट हासिल किया है।

एनआईआईटी युनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष परिमल मांडके ने कहा कि, हमारी स्थापना के बाद से हमने हमारे सभी छात्रों का (जिन्होने प्लेसमेंट का विकल्प चुना था) अग्रणी संस्थानों में प्लेसमेंट करवा रहे है। एनयू के मुख्य सिद्धांतों में से एक में उद्योग-संरेखित और अनुसंधान- संचालित शिक्षा प्रदान करने के रूप में, हमारे सभी पाठ्यक्रम उद्योग की जरूरतों को पूरा करने और उद्योग मानकों को पूरा करने के लिए डिजिटल कौशल के साथ छात्रों को पूरक करने के लिए बनाए गए हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्रों को उद्योग में शीर्ष नौकरी की भूमिका मिलती है। ।”

उत्कृष्टता के एक संस्थान के रूप में संकल्पित, एनयू शिक्षा प्रदान करता है, जो उद्योग से जुड़े, प्रौद्योगिकी-आधारित, अनुसंधान-संचालित और निर्बाध शिक्षा प्रदान करने के अपने चार मूल सिद्धांतों पर आधारित है। एनयू मजबूत उद्योग संबंधों और एक शोध-उन्मुख दृष्टिकोण के निर्माण पर अपने ध्यान के माध्यम से ज्ञान अर्थव्यवस्था की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। किसी भी एनयू कार्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर में, कम से कम छह महीने के उद्योग अभ्यास (आईपी) की आवश्यकता होती है। कई एनयू छात्रों ने भारत और विदेशों में प्रसिद्ध संगठनों में अपना आईपी पूरा किया है।