निसान इंडिया ने स्थानीय समुदायों की सहायतार्थ 6.5 करोड़ रु की राशि दान की है जो कि तमिलनाडु एसडीएमए, तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष तथा गैर सरकारी संगठनों एवं अस्पतालों के लिए कोविड-19 राहत उपकरणों के लिए हैं। इसके अलावा, निसा रेनॉ फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने पीएम केयर्स फंड के लिए भी 1 करोड़ रु दान किए हैं, और इस तरह कुल-मिलकर 7.5 करोड़ रु की राशि दानस्वरूप उपलब्ध करायी है।
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते, पिछले कुछ महीनों के दौरान, तथा राहत उपकरणों के क्षेत्र में सहायता के मकसद से, निसान इंडिया ने एन-95 मास्कों, पीपीई किटों, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स, पोर्टेबल ईसीजी मशीनों, एक्स-रे मशीनों, पल्स ऑक्सीमीटर तथा नैसल ऑक्सीजन मशीनों के रूप में दिल्ली एनसीआर और चेन्नई में काफी राहत प्रयासों को अंजाम दिया है। साथ ही, वर्ल्ड कम्युनिटी सर्विस सेंटर के साथ मिलकर, आएनएआईपीएल ने प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन पैकेटों का भी वितरण किया है।
सिनान ऑज़कॉक, प्रेसीडेंट, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा , ”कर्मचारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली कंपनी के तौर पर, निसान ने हमेशा ही मुश्किल वक्त में स्थानीय समुदायों को मदद पहुंचायी है। कोविड-19 महामारी के दौरान हमने अपनी सीएसआर गतिविधियों के जरिए अपने कर्मचारियों एवं अन्य हितधारकों को काफी मदद पहुंचायी है। हम जरूरतमंद लोगों के लिए सभी प्रकार के आवश्यक साधन उपलब्ध कराने के लिए समर्पित भाव से प्रयास कर रहे हैं। पीएम केयर्स फंड के लिए हमारा योगदान, इस चुनौतीपूर्ण दौर में भी, समाज सेवा के भाव से ही प्रेरित है।”
कंपनी की इस पहल के बारे में राकेश कोच्चर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ग्लोबल ट्रैज़री एंड सेल्स फाइनेंस, निसान मोटर कॉर्पोरेशन ने कहा, ”कोविड-19 की दूसरी लहर ने कितने ही लोगों की जिंदगियों को प्रभावित किया है और कई तरह की अनिश्चितताओं को भी जन्म दिया है।
निसान इंडिया ने कपिल देव के साथ मिलकर एक नया और एकीकृत सामान्य जागरूकता एवं सुरक्षा अभियान भी शुरू किया है और साथ ही, भारत को कोविड-19 के खिलाफ तैयार करने के लिए क्रिकेट की मदद ली है। क्रिकेट का खेल इस पूरे देश को एकसूत्रता के धागे में पिरोता है। क्रिकेट को अनुकणीय उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए तथा मैच की तैयारी और कोविड-19 से लड़ने के लिए जरूरी रणनीति के तौर पर पेश किया है। यह कैम्पेन भारतीयों तक सुरक्षा का संदेश पहुंचाएगा और देश को स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के मोर्चों पर संकट से बचने के लिए एकजुट करने का आहृवान किया है।
Add Comment