ग्लोबल मैग्जिन फाइनेंस एशिया ने लगातार पांचवें वर्ष एचडीएफसी बैंक को “सर्वश्रेष्ठ बैंक’’ के रूप में मान्यता प्रदान की है । कई क्षेत्रों में वर्ष 2021 में श्रेष्ठता के कारण बैंक को भारत के शीर्ष बैंक के रूप में चुना गया था।
फाइनेंस एशिया ने अपने संपादकीय में बैंक बारें में लिखा है कि, एचडीएफसी बैंक अनेक क्षेत्रों में अपनी औद्योगिक अग्रता को कायम रख रहा है इसलिये एक और वर्ष यह स्पष्ट विजेता रहा है। इस उपलब्धि को परिपेक्ष्य में ढालने के लिये उद्योग लीडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आधे के बराबर राजस्व हासिल कर लिया है, लेकिन एक तिहाई से ज्यादा लाभदायक है। यह भारत का सबसे अधिक लाभदायक बैंक बना हुआ है। सही मायने में वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान लाभप्रदता में इसकी तेजी बरकरार रही।
अपने नवीनतम अंक में मैग्जिन ने लिखा आश्चर्यजनक रूप से इसका मतलब यह है कि एचडीएफसी बैंक मूल्यांकन प्रिमियम पर कारोबार कर रहा है जो केवल चुनिन्दाभर एशियाई बैंक कर पाते है। भारत में सबसे घातक कोविड लहर के 2021 के अन्त में नियंत्रण में आने के बाद एचडीएफसी सुगमता से चार गुणा बुक वैल्यू पर कारोबार कर रहा था।
एशिया प्रशांत के क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बैंकों को फाइनेंस एशिया के वार्षिक कंट्री अवार्ड्स से सम्मानित किया जाता है। यह पत्रिका बैंको के प्रदर्शन लक्ष्य एवं दूरगामी रणनीति की मान्यता पर आधारित है। यह वर्ष इसलिये भी विशेष है, क्योकि यह फाइनेंस एशिया की 25वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है।
Add Comment