Home » एचडीएफसी बैंक नये क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगा
Featured Finance

एचडीएफसी बैंक नये क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगा

एचडीएफसी बैंक ने सूचित किया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नये क्रेडिट कार्ड जारी करने के प्रतिबंध को हटा दिया है। इसके लिए नियामक (रेगुलेटर) को धन्वाद देते हुऐ बैंक ने कहा है कि बोर्ड ने इसके लिये नोट ले लिया है एवं बैंक इसके लिये नियामक निर्देशों की पूर्ण अनुपालना के लिए प्रतिबद्ध है।

बैंक ने विशेष रूप से अपने ग्राहकों पर भी पिछले कुछ महिनों के दौरान किये विश्वास एवं विश्वसनीयता के लिये आभार व्यक्त किया है।

जैसा कि पहले भी कहा गया है क्रेडिट कार्ड की धमाकेदार वापसी के लिये हमने जो तैयारियां एवं रणनीति बनाई हैं, उसे आने वाले समय में पूरा किया जायेगा। हमें ख़ुशी है कि एक बार फिर से हम उसी समर्पण एवं विनम्रता के साथ अपने ग्राहको की सेवा करने में सक्षम होंगे।

डिजिटल 2.0 के तहत नियोजित डिजिटल बिजनेस जनरेटिंग गतिविधियों के सभी नए लॉन्च पर प्रतिबंध नियामक द्वारा अगली समीक्षा तक जारी रहेगा। हम नियामक के साथ जुड़ना जारी रखेंगे और सभी मानकों पर अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।