Home » विकास इकोटेक ने बढ़ाये हाई ग्रोथ इंफ्रा उत्पाद व्यवसाय की ओर कदम
Business Featured

विकास इकोटेक ने बढ़ाये हाई ग्रोथ इंफ्रा उत्पाद व्यवसाय की ओर कदम

स्पेशिलिटी कैमिकल्स के व्यवसाय में सलंग्न दिल्ली स्थित विकास इकोटेक लिमिटेड जो कि स्पेशिलिटी एडिटिव्स और स्पेशिलिटी पॉलीमर कंपाउंड्स पर फोकस करती है ने हाल ही में अपने इंफ्रा उत्पाद व्यवसाय के नए वेंचर के बारे में जानकारी प्रदान की। अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो को और विस्तार देने के लक्ष्य के साथ कम्पनी ने विभिन्न फाइनल कन्जयूमर प्रोडक्ट्स को अपनी पेशकश में शामिल किया है। इस नए व्यवसाय विभाग के अंतर्गत, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट उद्योग में उपलब्ध वृहद (बड़ी) संभावनाओं की पूर्ति करने और उन्हें सहयोग देने के नजरिये से, कम्पनी ने कई अभियान प्रारम्भ किये थे। इनमें प्लास्टिक गैस पाइपिंग सिस्टम,स्टील पाइप फिटिंग्स की मेन्युफेक्चरिंग के साथ ही स्टील पाइपिंग सिस्टम्स और स्टील बार्स की उपलब्धता शामिल हैं।

इस विषय पर टिप्पणी करते हुए, सीईओ श्री दिनेश भारद्वाज ने कहा- ‘कम्पनी को यह बात साझा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस नए व्यवसायिक विभाग के लिए ग्राउंड ऑपरेशन (जमीनी स्तर के कार्य) प्रारम्भ कर दिए गए हैं और हमने जुलाई 2021 के मध्य में ऑन ग्राउंड कार्य शुरू करने के प्रथम 45 दिनों के दौरान ही इस बिजनेस सेगमेंट में  100 मिलियन से अधिक का बिक्री का कीर्तिमान हासिल कर लिया। बिक्री की इस उपलब्धि के अलावा हम पहले से ही स्टील पाइपिंग सिस्टम्स के 125 मिलियन कीमत के ऑर्डर्स पा चुके हैं। इसकी सप्लाई का काम जारी है। 

श्री अमित धुरिया, कम्पनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, ने कहा- ‘लॉकडाउन तथा कोविड-19 सम्बन्धी अन्य पाबंदियों के बाद इंफ़्रा सेगमेंट में गतिविधियों में रिकवरी की गति को ध्यान में रखते हुये हमने इस व्यवसाय के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 1000-1200 मिलियन रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया। हालांकि हमारी टीम इस लक्ष्य को कम से कम 15-20 प्रतिशत और बढाने की दिशा में प्रयासरत है।’

कम्पनी के उत्पाद विभिन्न उद्योगों की आवश्यकता की पूर्ति करते हैं। इसमे कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, पैकेजिंग, कैमिकल, इलेक्ट्रिकल, एफएमसीजी, फुटवेयर, फार्मा, ऑटोमोटिव, मेडिकल डिवाइस और कन्जयूमर गुड्स शामिल हैं। विकास इकोटेक भारत में ऑर्गेनोशन्स का एकमात्र ऐसा मेन्युफेक्चरर है जिसके पास इनहाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की सुविधाएं हैं। साथ ही यह दुनिया के उन चुनिंदा मेन्युफेक्चरर में एक है जो अपनी मेन्युफेक्चरिंग में टिन मेटल अवस्था से फाइनल उत्पाद तक के लिए तकनीक और विशेषज्ञता रखते हैं।