Home » रेड बुल बीसी वन साइफर इंडिया की वापसी, 4 सितंबर को होगा आयोजित
Featured Sports

रेड बुल बीसी वन साइफर इंडिया की वापसी, 4 सितंबर को होगा आयोजित

रेड बुल बीसी वन साइफर इंडिया साल 2021 में अपने छठे एडिशन के साथ लौट आया है। देशभर के ब्रेकर्स ने पहली बार ऑल-डिजिटल क्‍वालिफायर्स में भाग लिया। उनमें से टॉप 16 बी-ब्‍वॉएज और टॉप 4 बी-गर्ल्‍स को चुना गया है, जो रेड बुल बीसी वन साइफर इंडिया में मुकाबला करेंगे। देश के नौ राज्‍यों से आने वाले यह ब्रेकर्स अब टाइटल पाने और रेड बुल बीसी वन वर्ल्‍ड फाइनल में भारत के प्रतिनिधित्‍व का मौका पाने के लिये होड़ करेंगे। वर्ल्‍ड फाइनल 5 और 6 नवंबर को डांस्‍क, पोलैण्‍ड में होगा।

बी-ब्‍वॉएज कैटेगरी में फाइनलिस्‍ट्स हैं, मुंबई से बी-ब्‍वॉय फ्लाइंग मशीन, बी-ब्‍वॉय वाल्‍डचाइल्‍ड, बी-ब्‍वॉय टोर्नाडो, बी-ब्‍वॉय फ्लेक्‍सागोन और बी-ब्‍वॉय शफी; नई दिल्‍ली से बी-ब्‍वॉय डायमंड, बी-ब्‍वॉय जिन, बी-ब्‍वॉय डेमन और बी-ब्‍वॉय केमियो; चेन्‍नई से बी-ब्‍वॉय क्रेजी ब्राइट, बेंगलुरू से बी-ब्‍वॉय शॉन, चंडीगढ़ से बी-ब्‍वॉय आइकॉन, इटानगर से बी-ब्‍वॉय गॉम्‍ब, इम्‍फाल से बी-ब्‍वॉय पप्‍पू, जयपुर से बी-ब्‍वॉय केसी और नासिक से बी-ब्‍वॉय आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग।

बी-गर्ल्‍स कैटेगरी में, बेंगलुरू की बी-गर्ल जो, नई दिल्‍ली की बी-गर्ल पेस, मुंबई की बी-गर्ल बार-बी और जयपुर की बी- गर्ल ग्लिब, टाइटल के लिये मुकाबला करेंगी। [[ रेड बुल बीसी वन ऑल स्‍टार्स, बी-ब्‍वॉय विंग और बी-ब्‍वॉय जूनियर, और साथ ही बी-गर्ल साराह बी, रेड बुल बीसी वन साइफर इंडिया को जज करेंगे।

साउथ कोरिया से आने वाले बी-ब्‍वॉय विंग ने 12 साल की उम्र से ब्रेकिंग शुरू की थी, और उनके बड़े भाई स्किम उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। बीतते वर्षों के साथ, उन्‍होंने कई वैश्विक ब्रेकिंग चैम्पियनशिप्‍स जीती हैं, जिनमें साल 2008 का रेड बुल बीसी वन वर्ल्‍ड फाइनल भी शामिल है।

फ्रेंच ब्रेकर बी-ब्‍वॉय जूनियर विश्‍वभर में ब्रेकिंग से जुड़े सबसे मशहूर नामों में से एक हैं। अपने हैण्‍डस्‍टैण्‍ड एक्रोबेटिक्‍स और बेजोड़ ताकत के लिये प्रसिद्ध बी-बॉय जूनियर ने छोटी उम्र में विकलांगता का सामना किया था, लेकिन आगे चलकर बेहद सफल वैश्विक ब्रेकिंग आइकॉन बने।

फ्रांस में जन्‍मी बी-गर्ल साराह बी के माता-पिता अल्‍जीरियन हैं और उन्‍होंने ब्रेकिंग की शुरूआत 11 साल की उम्र से की थी। आज वे सबसे लोकप्रिय बी-गर्ल्‍स में से एक हैं और प्रतियोगिताओं को जज करने और उनमें भाग लेने, वर्कशॉप्‍स चलाने, आदि के लिये नियमित रूप से दुनिया की यात्रा करती रहती हैं।