Home » रत्न तथा आभूषण का निर्यात 27 प्रतिशत रिकॉर्ड वृद्धि
Business Featured

रत्न तथा आभूषण का निर्यात 27 प्रतिशत रिकॉर्ड वृद्धि

रत्न तथा आभूषण के निर्यात में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। रत्न तथा आभूषण का ग्रोस (सकल) निर्यात जुलाई 2021 में 26.77 प्रतिशत यानि कि 24881.52 करोड़ रूपए दर्ज किया गया जो जुलाई 2019 (कोविड के पूर्व) में 19627.37करोड़ रूपए था। अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 की अवधि में रत्न तथा आभूषण के कुल सकल निर्यात में 12.26 प्रतिशत से 92147.17 करोड़ रूपए की वृद्धि दर्ज की गयी है जो कि अप्रैल से जुलाई 2019 में समान अवधि के दरम्यान 82083.05 करोड़ रूपए दर्ज किया गया था।

कॉलिन शाह, अध्यक्ष, जीजेईपीसी ने कहा, “निर्यात वृद्धि मुख्य रूप से अमेरिकी बाजार में कंस्यूमरडिमांड में बढ़ोत्तरी होने से हुयी है। मांग में बढ़ोत्तरी का मुख्य कारणकोविड 19 के प्रभाव को कम करने और आर्थिक व स्वास्थ्य पक्ष पर तेजी लाने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा 1.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का कोविड -19 स्टिमुलस पैकेज की घोषणा करना है।

कॉलिन शाह ने आगे कहा कि “ग्लोबल मार्किट में निरंतर सुधार, कंस्यूमरकी डिस्पोजेबल आय में वृद्धि, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आगामी त्योहारी सीजन के साथ, हम आने वाले महीनों में निर्यात में और वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हम आशान्वित हैं कि सितंबर में हमारा प्रमुख शो, आईआईजेएस प्रीमियर और अक्टूबर में दुबई में
आईजीजेएस ग्लोबल मार्किट में और सुधार करेगा। जुलाई 2021 में कट और पॉलिशड डायमंड के निर्यात में 60.98 प्रतिशत से 16648.71 करोड़ रूपए की वृद्धि दर्ज की गई है जो जुलाई 2019 में 10342.25 करोड़ रूपए दर्ज किया गया था। अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 तक कट और पॉलिश डायमंड के निर्यात में 34.13% से 62390.23 करोड़ जो अप्रैल से जुलाई 2019 में 46515.91 करोड़ रूपए दर्ज किया गया था।

कॉलिन शाह ने बताया कि “अमेरिका, चीन और हांगकांग जैसे प्रमुख निर्यात बाजारों में निरंतर सुधार, इन्वेंट्री का फिर से रीस्टॉक होना डायमंड के निर्यात में सकारात्मक संकेत दें रहें हैं।” गोल्ड ज्वेलरीके नियार्त में 25.99 प्रतिशत से 5063.68 करोड़ की गिरावट दर्ज की गयी जो जुलाई 2019 में 6841.85 करोड़ रूपए था। अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 के दौरान गोल्ड ज्वेलरीके निर्यात में 34.44 प्रतिशत के साथ 17844.99 करोड़ रूपए की गिरावट दर्ज की गयी, जो अप्रैल से जुलाई 2019 की समान अवधि के दरम्यान 27220.36 करोड़ रूपए थी।