वे आए। उन्होंने गाया। और उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल – सीजन 12 के जरिए लाखों दिलों पर फतह हासिल की! संगीत और इस सीज़न के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों का जश्न मनाते हुए इंडियन आइडल – सीज़न 12 का समापन द ग्रेटेस्ट फिनाले एवर के रूप में 12 घंटे के म्युजिकल फेस्ट के तौर पर हुआ। पूरा देश यह जानने को बेसब्र हो रहा था कि टॉप 6 फाइनलिस्ट में से किसे विजेता घोषित किया जाएगा। चंपावत, उत्तराखंड के पवनदीप राजन को सीजन का विजेता घोषित किया गया और उन्होंने प्रतिष्ठित इंडियन आइडल ट्रॉफी जीती।
विजेता पवनदीप को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से 25 लाख रुपए के चेक और मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार से से सम्मानित किया गया। टॉप 6 फाइनलिस्ट में अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले को फर्स्ट और सेकंड रनरअप घोषित किया गया। उन्हें 5-5 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया। तीसरे और चौथे रनरअप मो. दानिश और निहाल टौरो को 3-3 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया। सभी टॉप 6 फाइनलिस्ट को राज सुपरव्हाइट सोप से 75,000 रुपये का चेक और क्रमशः कोलगेट और डेनवर से गिफ्ट हैम्पर्स मिले।
बहुमुखी और जोशीले पवनदीप राजन ने हर प्रदर्शन में अपने ही पिछले प्रदर्शन से बेहतर परफॉर्म किया। पूरे शो में सीखने और आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। पवनदीप के मुताबिक एक कलाकार को एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है, जिससे वह सभी के सामने अपना टैलेंट दिखा सके और इंडियन आइडल ऐसा ही एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। इतना प्यार और तारीफ मिलने के साथ पवनदीप ने सभी की उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म किया है। म्युजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों से लेकर मशहूर हस्तियों तक के सामने परफॉर्म करने और उन्हें मंत्रमुग्ध कर देने वाले परफॉर्मंस से पवनदीप अब आगे के उज्ज्वल भविष्य की आशा कर रहे हैं।
इंडियन आइडल ने एक मंच के रूप में भारत को अपने कुछ बेहतरीन प्लेबैक सिंगर दिए हैं। हर सीजन में यह बड़ा और भव्य होता जा रहा है। कई हफ़्तों के थका देने वाले ऑडिशन, गाला राउंड और मनोरंजक प्रदर्शनों के बाद ग्रेटेस्ट फिनाले एवर ने 40 से अधिक एक्ट्स और 12 सीधे घंटों के लिए 200 से अधिक गानों के साथ इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क स्थापित किया है! सितारों से सुसज्जित इस मेगा इवेंट ने इसके बाद भी एनर्जी को काफी ऊंचा रखा।
पवनदीप राजन कहते हैं, ‘‘इंडियन आइडल सीजन 12 का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा था। फिर टॉप 6 का हिस्सा बनना तो अद्भुत ही था। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं इंडियन आइडल सीजन 12 का खिताब जीत चुका हूं। यह अविश्वसनीय है। मुझे अभी भी ऐसा लग रहा है कि मैं सपना देख रहा हूं। हकीकत में ऐसा हो ही नहीं सकता। मैं अब भी हकीकत को स्वीकार करने की कोशिश ही कर रहा हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं अपने सभी फैन्स और दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया और मुझे यह सम्मानजनक खिताब दिलाया। मैं उन सभी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो इंडियन आइडल पर मेरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं। निर्माताओं से लेकर संगीतकारों, हमारे कोचों और मेरे साथी प्रतियोगियों तक… यह ट्रॉफी आप सभी की है। इंडियन आइडल और भारत के नागरिकों को धन्यवाद। यह एहसास सबसे अच्छा है और बहुत-बहुत धन्यवाद।”
Add Comment