Home » जिंदल स्टेनलेस ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर के साथ साझेदारी
Business Education Featured

जिंदल स्टेनलेस ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर के साथ साझेदारी

अकादमिक संस्थानों के साथ औद्योगिक भागीदारी को और मज़बूत करते हुए, जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (एमएनआईटी) के साथ साझेदारी की। इस तीन साल की भागीदारी पत्र पर जेएसएचएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनिर्माण, श्री विजय बिंदलिश और एमएनआईटी, जयपुर के निदेशक, प्रोफेसर उदयकुमार आर यरगट्टी ने हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत जेएसएचएल ने एमएनआईटी के साथ अनुसंधान, नए उत्पाद विकास, ठोस प्रबंधन और कौशल विकास के क्षेत्र में नवोन्मेष का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जेएसएचएल उद्योग विशेषज्ञता, कच्चा माल और बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी, जबकि एमएनआईटी अपनी तकनीकी और शैक्षिक दक्षता प्रदान करेगा।

इस उपलब्धि पर टिपण्णी करते हुए जेएसएचएल के विनिर्माण विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजय बिंदलिश ने कहा, “भारतीय स्टेनलेस स्टील उद्योग की अग्रणी संस्था के तौर पर हम देश के विकास के लिए हर सतत पहल को आगे बढ़ाते रहे हैं। इस भागीदारी के द्वारा हम अपनी औद्योगिक उत्कृष्टता और एमएनआईटी के तकनीकी और शैक्षिक कौशल को साथ ला पाएंगे और एमएनआईटी के साथ नवोन्मेषी परियोजनाएं शुरू करेंगे। मुझे विश्वास है कि इस पहल से देश के युवाओं में औद्योगिक ज्ञान, नवोन्मेष और वहनीयता विकसित करने में मदद मिलेगी।”

जयपुर में समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए एमएनआईटी जयपुर के निदेशक, प्रोफेसर उदयकुमार आर यरगट्टी ने कहा “जेएसएचएल के साथ यह सहयोग एमएनआईटी के इतिहास में एक मील का पत्थर है। इस नवोन्मेषी साझेदारी से हमारे छात्रों को, अपनी पसंद के क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले, अकादमिक ज्ञान के अलावा औद्योगिक अनुभव भी मिलेगा। इससे उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और औद्योगिक तौर-तरीकों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। मुझे विश्वास है कि इस तरह वे समाज में बेहतर योगदान दे पाएंगे।“

समझौते के तहत कईं परियोजनाओं की योजना बनाई गई है जिनके तहत जेएसएचएल राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन करेगी और छात्रों तथा फैब्रिकेटरों के लिए जागरूकता और कौशल विकास सम्बन्धी कार्यशालाएं आयोजित करेगी। इसके अलावा एमएनआईटी जेएसएचएल की मदद से अपने पाठ्यक्रम में अल्पकालिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करेगा। इससे पहले कंपनी ने आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी बीएचयू, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़, यूपीईएस देहरादून समेत देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ भी औद्योगिक समझौते किये हैं ।