डिज़ाइन, फैशन एवं मीडिया में भारत के अग्रणी संस्थान, पर्ल एकेडमी ने आज पर्लएक्सस्टूडियो के लॉन्च की घोषणा की, जो हर आयुवर्ग के लर्नर्स को फास्ट-ट्रैक रचनात्मक कोर्स प्रस्तुत करेगा। पर्लएक्सस्टूडियो मीडिया, फैशन एवं प्रदर्शन कला जैसे ‘फैशन डिज़ाइन- वूमेंस वियर’, ‘स्टाइलिंग फॉर इंटीरियर’, ‘पर्सनल स्टाइलिंग एवं इमेज़ कंसल्टैंसी’, ‘फैशन एवं सेलिब्रिटी मेक-अप’, ‘प्रदर्शन कला’, ‘डिजिटल फिल्म निर्माण’, ‘प्रोफेशनल फोटोग्राफी’, ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर’, ‘एडवरटाईज़िंग एवं ग्राफिक्स’, ‘प्रोफेशनल ईवेंट्स एवं एक्सपीरियंस मैनेजमेंट में 40 कोर्स प्रस्तुत करेगा। कोई भी व्यक्ति हाईब्रिड,यानि ऑनलाईन/ऑफलाईन माध्यम में 3 महीने तक यह कोर्स करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है या फिर 12 महीने के लिए चार कोर्स मिलाकर कैपस्टोन प्रोजेक्ट (उद्योग में इंटर्नशिप) के साथ डिप्लोमा प्राप्त कर सकता है।
पर्लएक्सस्टूडियो के लॉन्च के बारे में अदिति श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट, पर्ल एकेडमी ने कहा, ‘‘पर्लएक्सस्टूडियो के साथ हम भविष्य के रचनात्मक प्रोफेशनल्स तैयार करने की पर्ल एकेडमी की समृद्ध विरासत का विस्तार कर रहे हैं। इस देश में हर आयु समूह के लोगों में प्रतिभा व महत्वाकांक्षा की कमी नहीं है और शिक्षा के सही सहयोग द्वारा ये लोग अपने सपने पूरे कर सकते हैं व सशक्त महसूस कर सकते हैं। इन कोर्सों के सह निर्माण, सह आपूर्ति एवं सह प्रमाणन के लिए पर्सएक्सस्टूडियो के साथ अनेक औद्योगिक लीडर्स सहयोग कर रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभाशाली एवं कुशल रचनात्मक कार्यबल की भारी जरूरत है और हमारा प्रयास है कि हम मांग व आपूर्ति के इस अंतर को दूर करें।’’
पर्लएक्सस्टूडियो के लॉन्च के अवसर पर उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों, जैसे प्रतिष्ठित डायरेक्टर, आशुतोष गोवरिकर; प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर, केतन देसाई एवं फैशन डिज़ाइनर, अंजू मोदी आदि के द्वारा ‘‘मेकिंग लुक्रेटिव क्रिएटिव करियर्स एक्सेसिबल टू ऑल’’ पर एक पैनल वार्ता हुई। उनके साथ शरद मेहरा, सीईओ- एशिया पैसिफिक, ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम्स; अदिति श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट, पर्ल एकेडमी; विवेक वासवानी, डीन, स्कूल ऑफ कंटेंपरेरी मीडिया एवं एंटोनियो मॉरिज़ियो ग्रियोली, डीन, स्कूल ऑफ फैशन इस वार्ता में शामिल थे। उन्होंने रचनात्मक क्षेत्रों में व्यवसायिक शिक्षा के महत्व, कौशल पर आधारित कार्य अवसर के भविष्य
तथा प्रतिभा व योग्यता में से क्या ज्यादा जरूरी है, इस पर विचार किया।
लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश पूरे साल जारी रखते हुए पर्लएक्सस्टूडियो ने अपना पहला बैच आधिकारिक रूप से अक्टूबर 2021 में शुरू किया। अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी, व्यवसायिक विशेषज्ञों एवं उद्योग के अनुभव की उपलब्धता के अलावा, ‘कैपस्टोन’ पर्लएक्सस्टूडियो के कोर्सों की एक अद्वितीय विशेषता है। ‘कैपस्टोन’ द्वारा नामांकित व्यक्तियों को 2-हफ्ते का औद्योगिक प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए उद्योग की एक महान हस्ती द्वारा मेंटर किया जाएगा। उन्हें पर्लएक्सस्टूडियो के डिप्लोमा के साथ मेंटर से एक विशेष ‘कैपस्टोन सर्टिफिकेशन’ मिलेगा।
Add Comment