Home » विलग्रो ने आरथा इम्पैक्ट के साथ साझेदारी में किया आईपिच 2021 का अनावरण
Business Featured

विलग्रो ने आरथा इम्पैक्ट के साथ साझेदारी में किया आईपिच 2021 का अनावरण

जयपुर एवं अन्य भारतीय राज्यों में सामाजिक उद्यमों की उभरती संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें कोविड-19 महाारी के विपरीत प्रभावों से उबरने में मदद करने के लिए- भारत के अग्रणी सोशल एंटरप्राइज़ इन्क्युबेटर- विलग्रो- ने स्विट्ज़रलैण्ड की आर्था इम्पैक्ट के साथ साझेदारी में प्रमुख सालाना स्टार्ट-अप डिस्कवरी प्लेटफॉर्म आईपिच’ के पांचवे संस्करण की घोषणा की है। इस साल आईपिच अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग के लिए इम्पैक्ट इन्वेस्टर्स एवं इन्क्युबेटर्स का सबसे बड़ा गठबंधन लेकर आया है, जो 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अप्रत्याशित राशि जुटाएगा। विलग्रो और स्विट्ज़रलैण्ड आधारित आरथा इम्पैक्ट सैंकड़ों सामाजिक उद्यमियों को इम्पैक्ट
इन्वेस्टर्स के साथ जोड़ने के लिए संयुक्त रूप से आईपिच का लॉन्च कर रहे हैं। इस साल का गठबंधन प्रोटोटाइप से लेकर राजस्व उत्पन्न करने वाले उद्यमों तक उद्यमों की व्यापक रेंज को एक ही मंच पर लाएगा, जो कृषि, जलवायु प्रभाव, स्वास्थ्यसेवा, शेल्टर-टैक एवं हाउसिंग, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में आधुनिक एवं बड़े पैमाने के समाधान विकसित कर रहे हैं। इन सामाजिक उद्यमों के लिए 25000 अमेरिकी डॉलर से लेकर 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक के अनुदान,
इक्विटी एवं ऋण समाधान सुलभ होंगे।
आईपिच 2021 के बारे में बात करते हुए जेनान लिलानी भार्गव, हैड, डाइवर्सिटी एवं इन्क्लुज़न विलग्रो इनोवेष्न फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि महामारी के चलते समुदायों पर बुरा प्रभाव पड़ा है, जलवायु, अर्थव्यवस्था एवं स्वास्थ्य पर पड़े बुरे प्रभावों के चलते समाज के सबसे निम्न वर्ग को सबसे ज़्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम आईपिच प्लेटफॉर्म का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करें। इसीलिए हमने गठबंधन की
क्षमता को दोगुना किया और सैंकड़ों उद्यमियों को दुनिया के इम्पैक्ट इन्वेस्टर्स के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ जुड़ने का अवसर उपलब्ध कराया। साथ ही यह सुनिश्चित करना भी ज़रूरी है कि उद्यमियों को आईपिच के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर मिलें, इसके लिए हम सभी हितधारकों के साथ
मिलकर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ये साझेदरियां भारत के वंचित समुदायों में इनोवेशन्स को प्रोत्साहित करने में कारगर साबित होंगी।’’

आईपिच के गठबंधन साझेदार प्रोटोटाईप से लेकर विकास की विभिन्न अवस्थाओं तक में निवेश करेंगे। विजेता स्टार्ट-अप के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर से लेकर 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक के अनुदान, इक्विटी एवं डेब्ट फंडिंग सुलभ होगी। इसके अलावा वर्चुअल आईपिच के लिए आमंत्रित किए गए सभी उद्यमियों को आरथा इम्पैक्ट के साथ जुड़ने का मौका भी मिलेगा- जो 1200 इम्पैक्ट इन्वेस्टर्स एवं इन्क्युबेटर्स के नेटवर्क -आरथा इम्पैक्ट के साथ जुड़ने का अवसर भी पा
सकते हैं।

समयसीमा : – आवेदन के लिएः 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 सभी स्टार्ट-अप्स की स्क्रीनिंग फंडिंग पार्टनर्स के द्वारा की जाएगी। चुने गए आवेदनकर्ताओं को
वर्चुअल पिच के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जो इन्वेस्टर्स के साथ पिच की तैयारी के लिए आयोजित बैठकों में हिस्सा लेंगे। वर्चुअल पिच का आयोजन अक्टूबर में होगा और विजेताओं कीघोषणा मार्च 2022 में की जाएगी।