स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड ने जून 30,2021 को समाप्त तिमाही के लिए उत्कृष्ट परिणामों की घोषणा की, जहां कुल आय 9909.22 लाख रुपये के मुकाबले बढ़कर 26313.88 लाख रुपये हो गई। शुद्ध लाभ भी रुपये 81.59 लाख से रु.797.87 लाख हो गया।प्रति शेयर आय भी रुपे 0.11 से 1.02 रुपये बढ़ी। साथ ही कंपनी ने इस तिमाही में रुपये 3106 लाख का एबिटडा पोस्ट किया है। आंध्रप्रदेश में अप्रैल माह के मध्य से जुलाई माह के अंत तक शासकीय स्तर पर अनिवार्य रूप से लागू किये किये लॉकडाउन के बावजूद कम्पनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। कम्पनी ने लॉकडाउन के पीरियड का भी भली भांति प्रयोग करते हुए प्लांट मैन्टेनसेन्स के साथ अपनी गतिविधियों को अपग्रेड करने का काम किया।
बोर्ड ने फैसला किया है कि कंपनी भारत सरकार द्वारा घोषित पीएलआई योजना के तहत कंपनी की मौजूदा सुविधाओं में उपयुक्त रूप से सुधार करके स्पेशलिटी स्टील का निर्माण करेगी।इस स्थिति ने कम्पनी को आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान देते हुए भविष्य में उच्च ईबीआईडीटीए के साथ ही लाभ पाने का अवसर दिया है।
टेक्नो-फाइनेंशियल ऑपरेशन्स को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कुछ कदम उठाए हैं जैसे- इंटीग्रेटेड क्वालिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम, एचआर स्किल्स में बेहतरी और क्षमता में बढ़ोतरी, कीमत में कमी, कोविड-19 के बाद बिजनेस प्लान-पॉलिसी पर पड़ा प्रभाव, नॉनकोर असेट्स का स्ट्रैटेजिक डिवेस्टमेंट और मोनेटाइजेशन, ब्रांड और इमेज बिल्डिंग के लिए प्रभावी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, मार्केटिंग और प्रक्रिया में सुधार के लिए डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल की क्षमता को बढ़ाना, खास इस्पात उत्पादों के लिए फॉरवर्ड और बैकवर्ड एकीकरण कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक संबंध।
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का रणनीतिक स्थान, पोर्ट आधारित स्थान और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी कच्चा माल और तैयार हो चुके सामान के सप्लाई के लिए बेहतर ट्रांसपोर्टेशन का काम करती है। राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर और रायपुर से जुड़ते हैं।पास ही में विशाखापट्टनम और गंगावरम पोर्ट्स और उनके सहयोगी लॉजिस्टिक और कंटेनर सुविधाएं भी मौजूद हैं।बड़ा उपभोक्ता आधार 250 किमी की धुरी में मौजूद है। SEIL अपने Rebars को ‘SIMHADRI’ ब्रांड के तहत बेचता है।इस ब्रांड नेम की आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में मजबूत मौजूदगी है।कंपनी की क्लाइंट लिस्ट और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में विभिन्न नाम मौजूद हैं। SEIL के Fe 550D और HSCRM ग्रेड के Rebars की पहचान उच्च क्वालिटी प्रीमियम उत्पाद के तौर पर है।कंपनी के बड़े क्लाइंट्स में भारतीय रेलवे, शापूरजी पैलोनजी, कॉन्कोर, नोवोटेल, भेल, एनसीसी के साथ ही कई शामिल हैं।
Add Comment