नॉलेज युनिवर्सिटी के उभरते क्षेत्र में उच्च शिक्षा और सीखने में नवाचार लाने के दृष्टिकोण के साथ स्थापित गैर लाभकारी एनआईआईटी ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों के लिये प्रवेश की घोषणा की है। इनमें चार वर्षीय कार्यक्रम बी.टेक ( कम्प्यूटर साइंस एण्ड इजींनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन, बायोटेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन एण्ड कम्प्यूटर इजींनियरिंग, डाटा सांइस एण्ड साइंस सिक्योरिटी) चार वर्षीय इंटीग्रेटेड, एमबीए ( मार्केटिंग एण्ड मार्केटिग एनालॉटिक्स, एन्टरप्रेनरशिप,फाइनेंस बैंकिग एण्ड फिनटेक, बिजनैस एनालॉटिक्स, कम्युनिकेशन एण्ड मीडिया स्टेडिज, डिजिटल एण्ड सोशल मीडिया मार्केटिंग) एवं तीन वर्षीय बीबीए ( फाइनेंस, बैंकिग एण्ड इंष्योरेंस, डिजीटल मार्केटिंग, बिजनैस एनालॉटिक्स, फैमिली मैनेजमेंट बिजनैस) शामिल है।
परिमल मांडके, कार्यकारी अध्यक्ष, एनआईआईटी विश्वविद्यालय ने कहा, “इस दृढ़ विश्वास के साथ कि शिक्षा और उद्योग को मिलकर काम करने की जरूरत है, हम अपनी स्थापना के बाद से उद्योग-संरेखित शिक्षा की पेशकश कर रहे हैं, ताकि हमारे छात्रों को विकसित ज्ञान अर्थव्यवस्था में सफल करियर बनाने में मदद मिल सके। हमारे पास एक अनिवार्य उद्योग-इंटर्नशिप कार्यक्रम है जो हमारे छात्रों को स्नातक होने के दौरान भी काम की वास्तविक दुनिया से परिचित कराता है। उद्योग में कुछ बेहतरीन नाम हमारे प्लेसमेंट पार्टनर हैं, जो हमें उद्योग में एनयू के पूर्व छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं खोजने में मदद करते हैं। ”
एनयू के पाठ्यक्रम को आज के समय में सफल करियर के लिए छात्रों को तैयार करने और उन्हें उत्कृष्ट नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अपनी स्थापना के बाद से, विश्वविद्यालय का उन छात्रों के लिए 100% प्लेसमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, जिन्होंने इसे चुना है। इसके अलावा, 700 से अधिक प्लेसमेंट और उद्योग भागीदारों के साथ, पिछले साल उच्चतम सीटीसी 25 लाख प्रति वर्ष था। कुछ नाम रखने के लिए छात्रों को पहले कोका-कोला, कॉग्निजेंट, इंफोसिस, और टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) जैसे प्रमुख संगठनों में रखा गया है। एनयू एडमिशन इंटरेक्शन प्रोसेस (एआईपी) अब ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों और स्थिति के बारे में आवेदक और उनके माता-पिता के साथ संवाद करना शामिल है,
साथ ही एनयू को आवेदकों की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। कोविड के कारण, इस बातचीत प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे छात्रों और उनके माता-पिता को अपने घरों की सुरक्षा और सुरक्षा से सुरक्षित प्रवेश की अनुमति मिलती है।
Add Comment