बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध कारड़ा कन्सट्रक्शंस लिमिटेड जो कि एक अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर कम्पनी है ने 30 जून 2021 को समाप्त होने वाली तिमाही के शानदार परिणामो की घोषणा की। इसके अंतर्गत कुल आय रुपये 1776.95 लाख (वित्तीय वर्ष 21 की पहली तिमाही) से बढ़कर रुपये 2028.76 लाख (वित्तीय वर्ष 22 की पहली तिमाही) पर पहुंचा, यह पिछले वर्ष की इसी अवधि कीतुलना में ~14 प्रतिशत की बढोत्तरी है। टैक्स पश्चात लाभ ने अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की और यह रुपये174.46 लाख (वित्तीय वर्ष 21 की पहली तिमाही) से बढ़कर रुपये 614.24 लाख (वित्तीय वर्ष 22 की पहलीतिमाही) पर पहुंचा जो कि 252 प्रतिशत की बढोत्तरी थी।
उपरोक्त घोषणा कम्पनी द्वारा 14 जुलाई, 2021 को आयोजित बोर्ड मीटिंग के पश्चात की गई। इस मीटिंग में4:1 के अनुपात में बोनस शेयर्स इशु करने की अनुशंसा की गई। इसका मतलब है 1 रुपये कीमत के प्रत्येक फुली पेड इक्विटी शेयर के लिए चार इक्विटी शेयर्स, जिसकी स्वीकृति हाल ही में सम्पन्न कम्पनी की वार्षिक साधारण मीटिंग में शेयरधारकों द्वारा की जा चुकी है। चूंकि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 31 मई 2021 को सम्पन्न अपनी मीटिंग में शेयर्स की फेस वैल्यू का सब डिवीज़न 2 रुपये से 1 रुपये की फेस वैल्यू करने का अनुमोदन किया था, अतः हाल ही में सम्पन्न एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों से इसी बात के लिए अनुमति भी प्राप्त हो गई।
कम्पनी ने 13 अगस्त, शुक्रवार का दिन रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है, ताकि शेयर्स के सब-डिवीजन के लिए हकदार योग्य शेयरधारक निर्धारित हो सकें और बोनस शेयर्स प्राप्त कर सकें। नरेश कारड़ा, चेयरमैन, कारड़ा कन्सट्रक्शंस लिमिटेड, के अनुसार- ‘पोस्ट कोविड समय में, नासिक में कम बजट वाली कमर्शियल प्रॉपर्टीज़ के लिए अच्छी मांग देखी गई है, क्योंकि लोग आय के लिए वैकल्पिक स्रोत की ओर देख रहे हैं। हमने हाल ही के कुछ प्रोजेक्ट्स में कमर्शियल प्रॉपर्टीज़ का अच्छा समावेश देखा है और हम नए प्रोजेक्ट में भी उसी तरह के प्रतिसाद की अपेक्षा कर रहे हैं।’

Add Comment