Home » एचपी ने नए एन्वी पोर्टफोलियो की घोषणा की
Business Featured

एचपी ने नए एन्वी पोर्टफोलियो की घोषणा की

एचपी ने मौजूदा कॉन्टेंट क्रिएटर्स की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए नए एन्वी पोर्टफ़ोलियो की घोषणा की। नए पोर्टफ़ोलियो में एन्वी 14 और एन्वी 15 नोटबुक्स शामिल हैं। एचपी की क्रिएटिव कंज़्यूमर इनसाइट्स स्टडी के मुताबिक, पीसी इस्तेमाल करने वाले 74 फ़ीसदी लोग, खास तौर पर युवा और ज़ेनरेशन ज़ेड के लोग कुछ क्रिएट करने को लेकर काफ़ी गंभीर हैं।[1] जब बात टैक्नोलॉजी की हो, तो युवाओं और जेनरेशन ज़ेड के लोगों को बेहतर परिणाम और अनुभव चाहिए होता है। वे उम्मीद करते हैं कि उत्पाद और सॉल्यूशंस जितना संभव हो उतने तेज़ और स्मूथ हों। साथ ही, उन्हें ऐसी सूचना मिलती रहे जो काम और खेल दोनों में काम आए। नए एन्वी नोटबुक के साथ, एचपी काम करने के मिलेजुले माहौल की ज़रूरतों को पूरा करता है, इसके लिए वह कॉम्पैक्ट, कम वज़न वाले पीसी उपलब्ध कराता है ।

श्री केतन पटेल, प्रबंध निदेशक, एचपी इंडिया मार्केट ने कहा: “आज की युवा पीढ़ी अपना भविष्य खुद संवारने के लिए प्रेरित है। इन्‍साइट आधारित इनोवेशंस उपलब्‍ध कराने की अपनी परंपरा के चलते, एचपी में हम क्रिएटर्स के सपनों में रंग भरने के लिए उन्‍हें सही टैक्नोलॉजी और मदद देना चाहते हैं।  एचपी का नया एन्वी पोर्टफ़ोलियो, आज के ज़माने के इनोवेटर्स को अपने आप को अभिव्‍यक्‍त करने का मौका देता है और एक्‍सक्‍लुसिव नेटवर्क एचपी क्रिएटर्स गैराज’’ उन्‍हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ भारत के अग्रणी क्रिएटर्स के साथ तालमेल करने और उनसे नए हुनर सीखने का अवसर भी दिलाता है।

विक्रम बेदी, सीनियर डायरेक्टर, (पर्सनल सिस्टम्स), एचपी इंडिया मार्केट ने कहा, हम आते-जाते हुए (ऑन द मूव) भी लगातार कुछ नया काम करने, सीखने और प्रस्‍तुत करने में जुटे हैं – न सिर्फ अपने ऑफिस या स्‍कूल अथवा घर से बल्कि इन स्‍थानों के भीतर भी। क्रिएटिविटी पर हमारी आवाजाही का असर नहीं पड़ना चाहिए और न ही उन स्‍थानों से इसे सीमित होना चाहिए जिनमें हम हैं। एचपी अपने एनवी-14 के साथ कुछ जबर्दस्‍त अनुभवों को ला रही है – इसके स्‍मार्ट, हाइ परफॉर्मिंग फीचर्स से क्रिएशन और अभिव्‍यक्ति को नयी आजादी मिलेगी।

कीमतें और उपलब्धता

एचपी एन्वी पोर्टफ़ोलियो एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और https://www.hp.com/in-en/shop/ पर और रिलायंस, क्रोमा और जानी-मानी ई-कॉमर्स साइट जैसे एमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट और बड़े मल्टी ब्रैंड आउटलेट पर उपलब्ध है। इसके अलावा, एडोब एचपी एन्वी खरीदने पर खास तौर पर सभी 20 से ज़्यादा क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी सॉफ़्टवेयर का 1 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री ऑफ़र दे रही है जिसकी कीमत 4,230 रुपये है। ग्राहक कोई अन्य  एचपी लैपटॉप एक्सचेंज करके 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफ़र का लाभ पा सकते हैं।  


[1]