Home » सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऋणों/ जमाओं के लिए मिस्ड कॉल सुविधा
Featured Finance

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऋणों/ जमाओं के लिए मिस्ड कॉल सुविधा

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला की 140 वीं जयंती 9 अगस्त 2021 को अपने मुंबई मुख्य कार्यालय में बैंक के विरासत भवन में मनाई. इस शुभ अवसर पर बैंक के एमडी और सीईओ, कार्यपालक निदेशकों और बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति, संस्थापक परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

बैंक ने अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों हेतु संशोधित इंटरनेट बैंकिंग, एफसीएनआर उत्पाद, एआई आधारित प्री- अप्रूव्ड क्रेडिट ऑफर, एसएमई गोल्ड/डिमांड लोन को-लेंडिंग, हाउसिंग लोन को-लेंडिंग, बैंक के आधिकारिक यूट्यूब, लिंक्डइन और इंस्टाग्राम पेज के जैसी अन्य आकर्षक सुविधाओं के साथ नंबर 9223901111 डायल करके परेशानी मुक्त ऋण पूछताछ सेवा शुरू की.