Home » एयरबीएनबी लॉन्च कर रहा है बॉलीवुड इनसाइडर्स
Business Entertainment Featured

एयरबीएनबी लॉन्च कर रहा है बॉलीवुड इनसाइडर्स

एयरबीएनबी ने आज बॉलीवुड इनसाइडर्स के लॉन्च की घोषणा की, दिलचस्प
ऑनलाइन अनुभवों का एक ऐसा 10 दिवसीय उत्सव जो कि फ़िल्म जगत की कहानियों से आपको रूबरू कराता है। दुनियाभर से आए मेहमानों की मेज़बानी इस इंडस्ट्री की टॉप प्रतिभाएँ करेंगी। मेहमानों को बॉलीवुड के सुनहरे सेट से परे जा कर भारतीय संस्कृति की एक झलक पाने और यहाँ की ‘लार्जर दैन लाइफ़’
शख्सियतों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा।
आपके लिए 7 खास ऑनलाइन अनुभवों के साथ बॉलीवुड इनसाइडर्स 13 – 22 अगस्त तक होगा। जानी-मानी निर्देशक फ़राह खान के साथ ऑडिशन की तैयारी की तकनीक सीखने से लेकर, अंतरराष्ट्रीय एमी नामांकित अर्जुन माथुर के साथ फ़ायरप्लेस के बगल में एक अंतरंग बातचीत और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी के साथ फ़ैशन के गुर जानने तक, मेहमान अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारों की कड़ी ट्रेनिंग और तैयारी की नज़दीकी झलक पा सकते हैं।

“हम बॉलीवुड इनसाइडर्स को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं, एक ऐसा अभियान जो फ़िल्मों के लिए भारत के प्यार को Airbnb के अनोखे और असल अनुभवों के समूह के साथ जोड़ता है। इस प्रोग्राम का मकसद हमारे समुदाय को बॉलीवुड की लोकप्रिय हस्तियों के साथ बातचीत करने और इन विशेषज्ञों से सीधे सीखने का
निराला मौका देना है। हम और भी ऐसे अनुभव बनाने के लिए तत्पर हैं, जो मेहमानों के बीच और भी ज़्यादा जुड़ाव को बढ़ावा देंगे।” ऐसा कहना है एयरबीएनबी भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, हॉंगकॉंग और ताइवान के जनरल मैनेजर अमनप्रीत बजाज का।
इस अभियान और एयरबीएनबी के साथ अपनी पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए, अर्जुन माथुर ने कहा, “एक अभिनेता के रूप में मैंने हमेशा दूसरों का भला करने में विश्वास किया है और मैं अपने ज्ञान को दूसरों के साथ शेयर करने के हर मौके का भरपूर लाभ उठाना चाहता हूँ – चाहे वे अभिनेता बनने की उम्मीद रखने वाले हों या सिर्फ़ सिनेमा के प्रशंसक। एयरबीएनबी के साथ मेरी यह पार्टनरशिप मुझे, इस उद्योग से सीखे मेरे गुणों को दर्शकों के एक बड़े समूह के साथ शेयर करने का मौका देती है, जो कि फ़िल्मों से उतने ही प्रभावित होते हैं जितना कि मैं। पिछले कुछ सालों से जब से मैंने अपने गोवा विला को इस प्लैटफ़ॉर्म पर लिस्ट किया है, मैं Airbnb मेज़बान रहा हूँ, हालाँकि यह पहली बार है जब मैं एक ऑनलाइन अनुभव की मेज़बानी कर रहा हूँ। मैं फ़िल्मों को लेकर उत्साही लोगों से जुड़ने और उन्हें इस पेशे की बारीकियों के बारे में बताने के लिए उत्सुक हूँ।”

अपने अनुभव के बारे में बोलते हुए, फ़राह खानने बताया, “जीवन में मेरा मंत्र है मज़े करना, चाहे आप कुछ भी कर रहे हों और यही वह भावना है जो मैं एयरबीएनबी पर अपने ऑनलाइन अनुभव में लाती हूँ। मेरा ‘बिहाइंड द लेंस’ अनुभव, ऑडिशंस का एक मस्ती भरा दौर होने वाला है जिसमें एक घंटे की मस्ती भरी बातचीत है। इसमें मेहमानों को मेरे सामने फ़िल्मों के अपने पसंदीदा डायलॉग बोलने का मौका मिलेगा। मैं बॉलीवुड फ़िल्मों के निर्देशन और कौशल निर्माण के अपने अनुभव के कई पर्दे के पीछे के किस्से भी शेयर करूँगी।”

एक ऐसा उत्सव जिसमें ऑनलाइन अनुभवों की मेज़बानी की जाएगी