हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती, लेकिन यह निश्चित रूप से आपका ध्यान आकर्षित कर लेती है। भारत की सबसे बड़ी पेंट और डेकोर कंपनी एशियन पेंट्स ने एक नया लक्जरी पेंट रोयाल ग्लिट्ज़ लॉन्च किया है। यह घरों की दीवारों पर किया जाने वाला बेहद आकर्षक पेंट्स है, जिससे ग्राहकोंके घरों का ग्लैमरस अंदाज और निखर जाएगा। दीवारों को खूबसूरत लुक देने के अलावा पेंट में मौजूद टेफ्लान™ सरफेस प्रोटेक्टर यह सुनिश्चित करता है कि घरों की दीवारों पर पड़ने वाले धब्बों की आसानी से सफाई की जा सके। नए रोयाल ग्लिट्ज़ पेंट की अल्ट्रा-शीन आपके घरों की दीवारों को खूबसूरत और चमचमाती हुई फिनिशिंग देगी, जो तत्काल अपने आप में एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाएगी।
एशियन पेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ अमित सिंगले ने नए लॉन्च के बारे में कहा, “उपभोक्ता आज अपने घरों की दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए एक्स फैक्टर तलाश रहे हैं। उन्हें ऐसे पेंट की तलाश है, जिससे उनके घरों की खूबसूरती और ग्लैमर बढ़ने के साथ ही देखने वालों पर एक यादगार और निश्चित असर छोड़ा जा सके। उपभोक्ताओं की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए हमने न्यू एशियन पेंट्स रोयाल ग्लिट्ज़ इंटीरियर लक्जरी पेंट लॉन्च किया है और हम अपने कॉमर्शियल से निश्चित रूप से यही संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि यह पेंट करने के लिए उपभोक्ताओं के घरों के दीवारें और निखर जाएंगी। हम इस टीवी कॉमर्शियल में दीपिका के साथ फिर काम करके बेहद प्रसन्न हैं। इस ऐड का कॉन्सेप्ट और ट्रीटमेंट उन कॉमर्शियल से काफी अलग है, जो दीपिका ने पहले एशियन पेंट्स के साथ किए थे।”
एशियन पेंट्स को खूबसूरत, आकर्षक, चुटीले और अनोखे ऐड्स तैयार करने के लिए जाना जाता है। रोयाल ग्लिट्ज़ के लिए एशियन पेंट्स का नया टीवी कॉमर्शियल उम्मीद पर बिल्कुल खरा उतरा है। इस ऐड में ब्रैंड एंबसेडेर दीपिका पादुकोण जबर्दस्त अंदाज में फैशन फोटोशूट के लिए पोज देती नजर आएंगी। ऐड में बैकग्राउंड में मशहूर गाने बार बार देखो का लेटेस्ट मॉडर्न वर्जन सुनाई देता है। इस ऐड में यह दिखाया गया है कि घर की दीवारों पर किया गया नया पेंट किस तरह दीपिका से सारी स्पॉटलाइट चुराकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है, जो खुद भी इस बात को देखकर काफी हैरत में पड़ जाती हैं।
ऐसे लोग ज्यादा नहीं है, जो यह दावा कर सकते हों, कि उन्होंने दीपिका पादुकोण से ध्यान हटाकर सफलतापूर्वक अपनी ओर आकर्षित किया। हालांकि घर में कराए गए फोटोशूट में बिल्कुल यही बात देखने को मिली। खूबसूरत अभिनेत्री ग्लैमरस अदाज में फोटो शूट के लिए पोज दे रही थी। फोटोग्राफर दीपिका की दिन की सबसे खूबसूरत फोटो क्लिक कर रहा था कि अचानक फोटोग्राफऱ का ध्यान अपने काम से हटकर दूसरी जगह चला गया। इस बारे में पूछताछ करने के बाद दीपिका को यह जानकर हैरानी हुई कि अल्ट्राशीन रोयाल ग्लिट्ज़ से पेंट की गई पीछे की ‘दीवार’ ने फोटोग्राफर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
Add Comment