एचपी ने आज भारत में अपने फ्लैगशिप पैवेलियन नोटबुक पोर्टफ़ोलियो का विस्तार करते हुए एचपी पैवेलियन एरो 13 लॉन्च करने की घोषणा की जो एएमडी आधारित सबसे हल्का कंज़्यूमर नोटबुक है और इसका वजन 1 किलोग्राम से भी कम है। स्थायित्व का ध्यान रखते हुए रिसाइकल किए गए मैटेरियल से बनाए गए इस पीसी में एएमडी रायज़ेन 5 और 7 5800U मोबाइल प्रोसेसर के साथ एएमडी रैडइयॉन ग्राफ़िक्स है।
पिछले कुछ वर्षों में पैवेलियन नोटबुक रेंज को उद्योग के लिहाज़ से अग्रणी इनोवेशन की मदद से अपग्रेड किया गया है और प्रीमियम ग्राहक अनुभवों ने इस रेंज को छात्रों और युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा नोटबुक ब्रैंड बना दिया है। 2021 में एचपी ने अडॉप्टिव बैटरी ऑप्टिमाइज़र और काम व घर से पढ़ाई के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मॉडर्न स्टैंडबाई जैसे प्रीमियम फ़ीचर जोड़े हैं।
इस सीरीज़ की सबसे नई पेशकश- पैवेलियन एरो पहला पैवेलियन नोटबुक है जिसमें देखने के बेहतर अनुभव के लिए 90 फ़ीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 1 है। इसके साथ ही, पूरी तरह से मैग्नीशियम एल्युमीनियम सेशी और प्रीमियम लुक के लिए 4 साइडेड पतला बेज़ेल है। यह नोटबुक पेल रोज़ गोल्ड, सिरेमिक व्हाइट और नैचुरल सिल्वर जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। पैवेलियन एरो की डिज़ाइन बेहद शानदार है जिसमें आपके मनोरंजन और उत्पादकता को बढ़ाने की क्षमता है।
विक्रम बेदी, सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल सिस्टम्स), एचपी इंडिया मार्केट ने कहा: “पीसी काफ़ी तेज़ी से लोगों के जीवन का अटूट हिस्सा बनते जा रहे हैं। आज के समय में उपयोगकर्ता ऐसा डिवाइस चाहते हैं जिसमें उन्हें पावर और विविधता का मिश्रण मिले। एचपी पैवेलियन एरो 13 ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को बेजोड़ परफ़ॉर्मेंस के साथ पूरा करता है। यह प्रीमियम सॉल्यूशन लोगों तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो उपयोगकर्ताओं को अपना काम पूरी क्षमता से करने और मनोरंजन की ताकत देता है और वह भी डिवाइस के लुक और अहसास से समझौता किए बगैर।”
भारत में डिजिटल दुनिया में आए बदलावों में पीसी की भूमिका काफी अहम है। ग्राहक अब काम करने और सीखने के हाइब्रिड मॉडल का रुख कर रहे हैं और उन्हें ऐसा डिवाइस चाहिए जो पावरफ़ुल यानी ताकतवर होने के साथ-साथ बेहद हल्का हो, ताकि वे काम कर सकें और सीख सकें, कहीं से भी मनोरंजन का आनंद ले सकें, दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ सकें और ऑनलाइन वीडियो बना सकें व स्ट्रीम कर सकें। नया एचपी पैवेलियन एरो 13 इसी ज़रूरत को पूरा करता है क्योंकि इसमें है एचपी का श्रेणी के लिहाज़ से सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन और परफ़ॉर्मेंस और बेहद कम वज़न।
Add Comment