भारती एयरटेल, भारत की प्रीमियम कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। फ्रॉस्ट एंड सुलिवन की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल भारत के तेजी से बढ़ते एंटरप्राइज आईओटी सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में उभरा है।
फ्रॉस्ट एंड सुलिवन के कंसल्टेंट (इंफर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रेक्टिस) अभिनव कुमार ने कहा, ’इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीक इंटरप्राइजेस को बुद्धिमान और डेटा चलित बनान में मदद कर रही है। मुख्य साझेदारियों, नए आईओटी प्लेटफार्म्स और परामर्श के रास्ते आईओटी प्रोवाइडर उद्योगों को आईओटी सॉल्यूशन अपनाने में मदद कर रहा है। भारतीय आईओटी मार्केट सी.वाय. 2020 से सी.वाय. 2023 तक 8.8% की सीएजीआर दर से बढ़ने की उम्मीद है। फ्रॉस्ट एंड सुलिवन की हालिया एंटरप्राइज मोबाइल सर्विस रिपोर्ट क्वार्टर-4 वित्तवर्ष 2020-21 (जनवरी 2021- मार्च 2021) के मुताबिक, एयरटेल सेलुलर आईओटी सेक्टर में मार्केट लीडर के तौर पर उभरा है।’
एयरटेल आईओटी एक एंडटूएंड प्लेटफार्म है, जो अति सुरक्षित और असीमित आकार में करोड़ों डिवाइस और एप्लीकेशन की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। इसका कारण एयरटेल का मजबूत 5G नेटवर्क है, जो एयरटेल ई-सिम का इस्तेमाल करके NB-IoT, 4G और 2G को अभिनियोजित करने का विकल्प देता है। इसमें एक कस्टमाइज किया जा सकने वाला तंत्र है, जो उद्यमों को उनके मौजूदा काम के प्रवाह में शामिल संसाधन के साथ जोड़ने, एकत्रित करने और डेटा का विश्लेषण की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने की अनुमति देता है। इसके साथ होती है एयरटेल टेल्को ग्रेड की सुरक्षा की गारंटी।
एक बयान में मेघालय पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन ने कहा, ‘हमारे लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का क्षेत्र मुख्य है। राज्य में स्मार्ट मीटरिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए इस सफर में यह एक नींव का पत्थर है। हमें ऐसा सहयोगी चाहिए था, जिसकी क्षमताएं मजबूत हों और आईओटी के सेक्टर में गहरी विशेषज्ञता और स्मार्ट यूटिलिटी हो। एयरटेल ने हमारे लिये यह सारे काम कर दिए। इस पार्टनरशिप के जरिए राज्य में मौजूद घरों में 2 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिनमें एयरटेल की 5G आईओटी सिम लगी होगी, जो ग्राहकों के एनर्जी कंज़प्शन से जुड़ी जानकारी रियलटाइम बेसिस पर रिमोटली ही दे सकेगी। इससे न सिर्फ खर्च में कमी आएगी बल्कि मांग और वितरण के बीच संतुलन स्थापित हो सकेगा।’
एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर और सीईओ अजय चितकारा ने कहा, ‘एयरटेल आईओटी को उभरते उद्यमों की आईओटी यात्रा को व्यापक तौर पर सामान्य बनाने के लिए तैयार किया गया है। हम तकनीक को बढ़ाते हुए अपने प्लेटफार्म पर निवेश करना जारी रखते हैं, जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स और हमारे 5जी नेटवर्क की फंक्शनिंग का केंद्र है। फ्रॉस्ट एंड सुलिवन की रिपोर्ट आईओटी सेगमेंट में हमारे द्वारा किए जा रहे इनोवेशन के प्रयासों का प्रमाण है।’
Add Comment