निसान इंडिया ने बताया कि उसने जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में 4259 वाहनों की थोक बिक्री की है। यह पिछले तीन वर्षों में मासिक बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा है और इसे हासिल करने में नई निसान मैग्नाइट की सफलता का भी बड़ा हाथ है। निसान इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में पूरी दुनिया में अगुआ है। निसान ने हाल ही में नेपाल में निसान लीफ इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च की है। नेपाल के बाजार में निसान मैग्नाइट के सफल लॉन्च के बाद यह गाड़ी निसान के उत्पाद पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाएगी।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “ज्यादातर बाज़ारों के खुलने के साथ ग्राहकों की सोच में बदलाव आया है। निसान ने पिछले तीन वर्षों में बिक्री का सबसे ऊंचा स्तर हासिल किया है। हमने प्लांट्स में तीसरी शिफ्ट में काम शुरू करके निसान मैग्नाइट के उत्पादन को बढ़ाया है और इससे हम पहले बुक की गई गाड़ियों की डिलिवरी पूरा कर पाए। हालांकि, सेमी-कंडक्टर्स और पुर्ज़ों की कमी अभी भी चुनौती बनी हुई है, फिर भी हमारी कोशिश है कि ग्राहकों को गाड़ी पाने के लिए कम से कम इंतज़ार करना पड़े ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक नई निसान मैग्नाइट एसयूवी का मज़ा ले सकें।”
नई निसान मैग्नाइट आज तक की सबसे बढ़िया और सबसे कम रखरखाव लागत यानि 29 पैसे/किमी (50,000 किलोमीटर के लिए) के साथ आती है। इसके साथ 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी मिलती है, जिसे बहुत कम अतिरिक्त कीमत देकर 5 साल (100,000 किमी) तक बढ़ाया जा सकता है। निसान ग्राहक निसान सर्विस हब या निसान कनेक्ट के ज़रिए सर्विस की बुकिंग कर सकते हैं और निसान सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर के ज़रिए सर्विस में लगने वाले खर्च की ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं। इससे पूरी प्रक्रिया बहुत पारदर्शी हो जाती है और इसे निसान के 1500 से ज़्यादा शहरों* में उपलब्ध 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस का भी सहयोग मिलता है।
निसान ने ग्राहकों को कार खरीदने का बिल्कुल कॉन्टेक्ट लेस तरीका देने के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म शॉप@होम भी लॉन्च किया है। इस प्लेटफार्म पर वर्चुअल शोरूम और वर्चुअल टेस्ट ड्राइव की सुविधा मौजूद है। इस प्लेटफार्म के ज़रिए ग्राहक आसानी से अपनी पसंद की कार चुन सकते हैं, अपनी मौजूदा कार की एक्सचेंज वैल्यू का पता लगा सकते हैं, ईएमआई की पता लगाकर उसकी तुलना Confidential C कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा कार को बुक करने से पहले उसके फाइनेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
निसान इंडिया ने हाल ही में सब्स्क्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसके ज़रिए दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और चेन्नई के ग्राहक ‘व्हाइट प्लेट’ और ‘बाय बैक ऑप्शन’ के साथ गाड़ी खरीद सकते हैं। यह प्लान जीरो डाउन पेमेंट, जीरो इंश्योरेंस कॉस्ट, जीरो मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आता है। निसान इंडिया ने हाल ही में घोषणा की है कि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (सीएसडी) में निसान और डाट्सुन गाड़ियों की पूरी श्रृंखला बिक्री के लिए उपलब्ध है। रक्षा कर्मी अब देश भर के सीएसडी डिपो के ज़रिए सीएसडी से अनुमोदित सभी तरह के डिस्कॉउंट्स और ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं।
Add Comment