Home » कोटक सिक्योरिटीज़ ने सीएसआर परियोजना के लिए एनआईएसएम के साथ की साझेदारी
Business Featured

कोटक सिक्योरिटीज़ ने सीएसआर परियोजना के लिए एनआईएसएम के साथ की साझेदारी

कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने आज बताया कि इसने देश के युवाओं में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के प्रयास में सीएसआर पहल- ‘‘कोना कोना शिक्षा’ के लॉन्च के लिए शिक्षा एवं आजीविका पर सीएसआर परियोजना के लिए नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज़ मार्केट्स के साथ साझेदारी की है।

‘‘कोना कोना शिक्षा’ छात्रों को निजी फाइनैंस, सिक्योरिटी मार्केट में निवेश के बुनियादी सिद्धान्तों, निवेश के सिद्धान्तों और प्रथाओं पर जानकारी देकर उन्हें सक्षम बनाएगा। युवाओं को वित्तीय जानकारी देना और कुषल बनाना केएसएल की सीएसआर परियोजना का मुख्य उद्देश्य है, ताकि फाइनैंशियल सर्विस उद्योग में उनके लिए रोज़गार के
अवसर उत्पन्न हो सकें।

इस अवसर पर श्री एस. के. मोहन्ती, होल-टाईम मेंबर, सेबी एवं डायरेक्टर एनआईएसएम ने कहा, ‘‘कोना कोना शिक्षा’ कोटक सिक्योरिटीज़ की ओर से एक अग्रणी सीएसआर पहल है, जो युवाओं को अच्छे लाभांश का आश्वासन देती है। हम युवा छात्रों को सही वित्तीय ज्ञान एवं अतिरिक्त कौशल के साथ सक्षम बनाते हैं। यह पहल खासतौर पर उन युवाओं के लिए मजबूत नींव तैयार करेगी जो फाइनैंशियल सर्विसेज़ एवं सिक्योरिटीज़ के बाज़ार में करियर बनाना चाहते हैं।’’

श्री नारायण एसए, चेयरमैन, कोटक सिक्योरिटीज़ ने कहा, ‘‘भारत के युवा उचित शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को साकार कर सकें, इसके लिए ज़रूरी है कि वित्तीय दृष्टि से तैयार रहें। ‘‘कोना कोना शिक्षा’ इसी दिशा में हमारी सीएसआर पहल है। हमने व्यापक फाइनैंस मोड्यूल ‘‘शिक्षा’’ के डिज़ाइन एवं कार्यान्वयन के लिए एनआईएसएम के साथ साझेदारी की है, इस मोड्यूल को देश के हर कोने में मौजूद कॉलेज तक पहुंचाया जाएगा, ताकि देश के युवाओं को सही मायने में फाइनैंस की दृष्टि से तैयार किया जा सके।’।

श्री जयदीप हंसराज, एमडी एवं सीईओ, कोटक सिक्योरिटीज़ ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि देश के युवाओं को वित्तीय दृष्टि से साक्षर बनाने के लिए हमें एनआईएसएम के साथ साझेदारी का मौका मिला है। यह एक दीर्घकालिक पहल है तो फाइनैंशियल सिस्टम को मजबूत बनाएगी। जानकारी से पूर्ण एवं कुशल भारतीय युवा ही सशक्त अर्थव्यवस्था के निर्माण में योगदान दे सकता है।’’

डॉ वी.आर. नरसिम्हन, डीन एवं प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस, एनआईएसएम ने कहा, ‘‘एनआईएसएम के लिए खुशी की बात है कि इसे देश के युवाओं को सिक्योरिटी बाज़ार से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए इस साझेदारी का मौका मिला है। यह परियोजना अनुभवी एवं प्रशिक्षित अकादमिकज्ञों के माध्यम से युवाओं को ज्ञान प्रदान करती है। इसके लिए हमें कॉलेजों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और एनआईएसएम को विश्वास है कि इस अकादमिक वर्ष में यह तकरीबन 600 प्रोग्राम डिलीवर करेगा।’’

‘कोना कोना शिक्षा’ के अलावा, कोटक सिक्योरिटीज़ साझेदार संगठनों जैसे कोटक एजुकेशन एवं प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशन के सहयोग से शिक्षा एवं आजीविका पर अपनी सीएसआर परियोजना को भी अंजाम दे रहा है।