दुनिया का नंबर वन बिज़नेस रियलिटी शो – शार्क टैंक अब दुनिया के सबसे तेजी से उभरते और तीसरे सबसे बड़े स्टार्ट-अप इकोसिस्टम भारत की ओर बढ़ रहा है। स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बन रहा शार्क टैंक इंडिया, ऐसे एंटरप्रेन्योर्स को एक बड़ा अवसर और एक मंच प्रदान करता है, जिनके पास दिलचस्प बिज़नेस आइडियाज़, बिज़नेस प्रोटोटाइप्स या फिर एक्टिव बिजनेस हैं, जिनका आकलन अनुभवी निवेशक और बिज़नेस एक्सपर्ट्स करेंगे। जून में शुरू हो रहे शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन के रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों में हलचल तेज हो गई है। भारत के उभरते व्यवसायिक माहौल को देखते हुए आपके उद्यमिता के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आपको जरूरत है तो सिर्फ एक अच्छी बिजनेस पिच की! इस समय सोनी लिव ऐप पर इस शो के रजिस्ट्रेशन जारी हैं।
शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन के लिए, स्टूडियो नेक्स्ट ने वेंचर कैटलिस्ट्स को अपना स्टार्ट-अप इकोसिस्टम एडवाइज़र बनाया है। वेंचर कैटलिस्ट्स भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड इनक्यूबेटर एवं एक्सीलेरेटर कंपनियों में से एक है, जिसने देश की जोशीली स्टार्ट-अप व्यवस्था को विकसित करने और उसे संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इंद्रनिल चक्रवर्ती, हेड – स्टूडियो नेक्स्ट, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स- शार्क टैंक का फॉर्मेट बड़ा क्रांतिकारी है और हम शार्क टैंक इंडिया के पहले संस्करण के निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह शो हमारे देश में गतिमान एंटरप्रेन्योरल इकोसिस्टम को यकीनन आगे बढ़ाएगा और इसमें हमें कुछ दिलचस्प दिखाने का इंतजार है। क्या ‘शार्क्स’ चारा देखकर आकर्षित होंगी? यह देखना दिलचस्प होगा। शार्क टैंक इंडिया के विषय को देखते हुए हमें वेंचर कैटलिस्ट्स को स्टार्टअप इकोसिस्टम सलाहकार के रूप में इस शो में शामिल करके बेहद खुशी महसूस हो रही है।
अनुज गोलेचा, को-फाउंडर, वेंचर कैटलिस्ट्स- पिछले 12 वर्षों में शार्क टैंक इंडिया ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मल्टी मिलियन डॉलर कंपनियां स्थापित करने में मदद की है। शार्क टैंक इंडिया के लिए हम सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ साझेदारी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह भारत के छोटे कस्बों और शहरों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के हमारे विचार से मेल खाता है। हमें उम्मीद है कि हमें भारत के दूरदराज के कस्बों से या भारत के एंटरप्रेन्योर्सbकी ओर से भी कुछ वाकई दिलचस्प आइडियाज़ मिलेंगे। एंटरप्रेन्योर्स के लिए शार्क टैंक सिर्फ आर्थिक फायदे के लिए नहीं है बल्कि इससे उन्हें एक्स्पोज़र, मार्गदर्शन और समर्थन भी मिलता है। यह फाउंडर्स को सीधे बाजार तक पहुंच बनाने की रणनीति देता है और यह बड़ा कारगर रहता है। हम स्टार्ट-अप इकोसिस्टम सलाहकार के रूप में इस शो के लिए साझेदारी करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं, जिसमें हम इस शो को बड़ी सफलता दिलाने के लिए उद्यमिता और बिज़नेस निर्माण में अपनी गहरी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे।
Add Comment