Home » प्रॉक्टर ऐंड गैंबल ने राजस्‍थान में नागरिकों के टीकाकरण के लिए 5 करोड़ रुपये का दान दिया
Business Featured

प्रॉक्टर ऐंड गैंबल ने राजस्‍थान में नागरिकों के टीकाकरण के लिए 5 करोड़ रुपये का दान दिया

प्रॉक्टर ऐंड गैम्‍बल ने आज घोषणा की है कि उसने राजस्‍थान में नागरिकों के टीकाकरण के लिये राज्‍य के अधिकारियों को 5 करोड़ रूपये दिए। इसके अलावा, कंपनी ने भिवाड़ी स्थित अपने प्‍लांट के कर्मचारियों, उनके परिवारों और कंपनी लोकेटेड कर्मचारियों के टीकाकरण का आयोजन भी किया। यह दान देश में वैक्‍सीन के 10 लाख डोजेज का योगदान देने के पीऐंडजी के संकल्‍प के अनुसार है। अपने पीजीसुरक्षाइंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत, पीऐंडजी राजस्‍थान में उत्‍पादों, इन-हाउस बनाये गये मास्‍क और सैनिटाइजर्स के दान के माध्‍यम से व्‍यापक समुदाय को और विशेषकर कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए निरंतर काम करने वाले फ्रंटलाइन और अनिवार्य कर्मियों की सहायता के लिए अपना सहयोग देना जारी रखेगा। पीऐंडजी भिवाड़ी में स्‍थानीय अधिकारियों को ऑक्‍सीजन कंसन्‍ट्रेटर्स का दान भी करेगा।

पीऐंडजी इंडिया के भिवाड़ी प्‍लांट हेड मनु महाजन ने कहा कि, “हमें महामारी के विरूद्ध अपनी लड़ाई में एकजुट होकर रहने की आवश्‍यकता है। हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने राजस्‍थान में नागरिकों के कोविड टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को 5 करोड़ रुपये के स्‍वरूप में सहयोग दिया है। मौजूदा और इससे आगे की स्थिति में, इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकों की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। हमें आशा है कि सरकार और स्‍थानीय अधिकारियों के साथ भागीदारी में हम अपने सामुदायिक क्षेत्रों के लिये सार्थक बदलाव ला सकेंगे।”

पीऐंडजी ने महामारी का प्रकोप आने के साथ ही पीजीसुरक्षाइंडिया प्रोग्राम के माध्‍यम से अपने कर्मचारियों, उपभोक्‍ताओं और समुदायों के स्‍वास्‍थ्‍य,सुरक्षा और भलाई के लिये सहयोग दिया है। राजस्‍थान में पीऐंडजी ने सरकार के साथ मिलकर कंटेनमेंट एरियाज और वंचित समुदायों में महिलाओं और किशोरियों को 1 लाख से ज्‍यादा सैनिटरी पैड्स दान किये हैं। राज्‍य के बुजुर्ग नागरिकों को 33,000 से ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता किट्स वितरित किये हैं और भिवाड़ी में प्रवासी परिवारों को किराना किट्स वितरित किये हैं। पीऐंडजी ने सरकार और उद्योगों के साथ भागीदारी कर भिवाड़ी में अपनी विनिर्माण सुविधाओं पर स्‍वच्‍छता और सुरक्षा के उच्‍चतम मानकों के साथ ‘सुरक्षा सर्कल्स’ नामक एक पहल की शुरूआत भी की है। अपने सीएसआर प्रोग्राम पीऐंडजी शिक्षा के माध्‍यम से, पीऐंडजी ने राज्‍य में 8,000 से ज्‍यादा बच्‍चों की दूरस्‍थ शिक्षा में सहयोग दिया है।