एचडीएफसी बैंक ने आज सीएससी एसपीवी के साथ साझेदारी में छोटे रिटेलर्स के लिए एक ओवरड्राफ्ट सुविधा के लॉन्च की घोषणा की। ‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम’ नामक यह सुविधा दुकानदारों एवं व्यापारियों के लिए कैश की कमी को दूर करेगी। कम से कम तीन साल से काम कर रहे रिटेलर्स किसी भी बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट देकर ओवरड्राफ्ट सुविधा ले सकते हैं। स्टेटमेंट के आधार पर बैंक कम से कम 50,000 रु. और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रु. की ओवरड्राफ्ट लिमिट पा सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए कोलेटरल सिक्योरिटी, बिज़नेस फाईनेंशल्स एवं इंकम टैक्स रिटर्न दिए जाने की जरूरत नहीं।
रिटेलर्स, शॉपकीपर्स एवं ग्राम स्तर के उद्यमी यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें लगने वाले समय और पेपरवर्क को न्यूनतम करके इस प्रक्रिया को सरल बना दिया है। यह नई सुविधा छोटे व्यापारियों की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। 6 साल से कम समय से काम कर रही दुकानों के लिए ऊपरी सीमा 7.5 लाख रु. और 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए यह सीमा 10 लाख रु. है।
मिस स्मिता भगत, कंट्री हेड – गवर्नमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल बिज़नेस ने कहा, ‘‘पिछले साल कोविड19 के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को अप्रत्याशित स्थितियों का सामना करना पड़ा। मौजूदा परिस्थितियां छोटे व्यवसायों के लिए बहुत मुश्किल हैं। सीएससी के साथ एचडीएफसी बैंक ने इन छोटे रिटेलर्स को बनाए रखने के लिए यह अभियान लॉन्च किया, ताकि उन्हें प्रोत्साहित कर व्यवसाय के बेहतर अवसरों का निर्माण हो सके। एचडीएफसी बैंक में हम त्योहारों का मौसम शुरू होने से पहले व्यवसायों को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करने के लिए सहयोगपूर्ण स्कीम लेकर आ रहे हैं। दुकानदारों एवं ग्राम स्तर के उद्यमियों के लिए दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम इसी दिशा में एक कदम है। मुझे विश्वास है कि इससे हजारों छोटे रिटेलर्स को आवश्यक राहत मिलेगी।’’
श्री दिनेश त्यागी, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीएससी एसपीवी ने कहा, ‘‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट, खासकर इस मुश्किल व अप्रत्याशित समय में छोटे दुकानदारों व व्यवसायों और वीएलई के लिए एक व्यवहारिक प्रस्तुति है। इससे उन्हें मुश्किल समय से उबर कर पुनः स्थापित होने में मदद मिलेगी और देश कोविड के आर्थिक प्रभाव से संभल सकेगा।’’ ओवरड्राफ्ट की सुविधा के साथ करेंट अकाउंट बैंक द्वारा प्रस्तुत एक बहुत फायदेमंद सेवा है। यह सुविधा व्यवसाय के मालिकों को पूंजी की अपनी दैनिक जरूरत के लिए कैश फ्लो बनाए रखने में मदद करती है। करेंट अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ, खाताधारक चेक या पे-ऑर्डर द्वारा अपने लंबित भुगतानों को आसानी से कर सकते हैं। इससे चेक के बाउंस होने की संभावना नहीं रहती और व्यवसाय के मालिक की प्रतिष्ठा बनी रहती है।
Add Comment