Home » आईडीएफसी म्यूचुअल फंड का पहला इंटरनेशनल फंड-एनएफओ 29 जुलाई को खुलेगा
Business Featured

आईडीएफसी म्यूचुअल फंड का पहला इंटरनेशनल फंड-एनएफओ 29 जुलाई को खुलेगा

आईडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अपना पहला इंटरनेशनल फंड आईडीएफसी यूएस इक्विटी फंड ऑफ फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। ये नया फंड विदेशी म्यूचुअल फंड स्कीम्स / एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स, की यूनिट्स/शेयरों में निवेश करने वाली फंड स्कीम का एक ओपन-एंडेड फंड है जो कि यूएस इक्विटी सिक्योरिटीज, विदेशी म्यूचुअल फंड स्कीम्स, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स की यूनिट्स/शेयरों में निवेश करके लंबी अवधि की निवेश पर बेहतर रिटर्न प्रदान करने पर केन्द्रित है। इस फंड को निवेशकों को अमेरिकी शेयरों के ग्रोथ- ओरिएंटेड पोर्टफोलियो में निवेश करने का अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे एक फ्लेक्सिीबल अमेरिकी बाजार में मजबूत स्ट्रक्चरल अवसरों से लाभ होता है।

जेपी मॉर्गन यूएस ग्रोथ फंड की स्थापना साल 2000 में हुई और 30 जून, 2021 तक इसमें 1.8 बिलियन अमरीकी डालर का एयूएम है, एक मजबूत निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर, एक चुस्त एवं दमदार पोर्टफोलियो टीम और एक बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफल ट्रैक रिकॉर्ड के साथ सक्रिय रूप से मैनेज्ड अंडरलाइन्ड फंड है। न्यू फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार, 29 जुलाई, 2021 को खुलेगा और गुरुवार, 12 अगस्त, 2021 को बंद होगा।

आईडीएफसी यूएस इक्विटी फंड्स ऑफ फंड को लॉन्च करने के पीछे ठोस योजना और अब यूएस इक्विटी में निवेश की महत्व पर प्रकाश डालते हुए, विशाल कपूर, सीईओ, आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एएमसी) ने कहा कि ‘‘एक इंटरनेशनल फंड को शामिल करने से निवेशक के पोर्टफोलियो में जियोग्राफिकल डायवरसीफिकेशन लाने में मदद मिलती है। हालांकि, एक इंटरनेशनल फंड का चयन करने से पहले, एक निवेशक को यह जांचना चाहिए कि फंड एक संपूर्ण सक्षम फंड है या नहीं। आईडीएफसी यूएस इक्विटी फंड ऑफ फंड निवेशक के पोर्टफोलियो के लिए कॉम्पलीमेंट्री एडीशन प्रदान करता है क्योंकि इसका भारतीय इक्विटी के साथ कम संबंध है। इसके अतिरिक्त, यह निवेशकों को अमेरिकी इक्विटी में निवेश करने और एक महत्वपूर्ण ग्लोबल रिवेन्यू पूल में भागीदारी का शक्तिशाली अवसर प्रदान करता है।