एचपी ने आज भारत में नई पीढ़ी के मेनस्ट्रीम गेमिंग पीसी पोर्टफ़ोलियो विक्टस बाई एचपी की शुरुआत करने की घोषणा की। नए गेमिंग नोटबुक रेंज में 16 इंच का अनोखा लैपटॉप डिज़ाइन शामिल है जो दो आकर्षक रंगों माइका सिल्वर और परफ़ॉर्मेंस ब्लू में उपलब्ध होगा और यह सामान्य और खास तौर पर गेमिंग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त हैं। यह नया विक्टस 16, ग्राहकों द्वारा रिसाइकल किए गए और समुद्र में फेंके गए प्लास्टिक बना है जिससे धरती के स्थायी भविष्य के प्रति कंपनी के समर्पण का पता चलता है।
एएमडी रायज़ेन प्रोसेसर वाला विक्टस बाई एचपी ई सीरीज़ वाले लैपटॉप की कीमत 64,999 रुपये से शुरू होती है और ये एमेज़ॉन इंडिया पर उपलब्ध होंगे जबकि इंटेल 11 जेनरेशन प्रोसेसर वाला विक्टस बाई एचपी डी सीरीज़ वाले लैपटॉप की कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है और ये आने वाले हफ्तों में रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे
विक्रम बेदी, सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल सिस्टम्स), एचपी इंडिया मार्केट ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में गेमिंग की लोकप्रियता काफी तेज़ी से बढ़ी है, इसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि हम भारत में गेमिंग के क्षेत्र में आने वाली नई तेज़ी के मुहाने पर खड़े हैं। भारत में युवाओं के लिए गेमिंग काफी तेज़ी से संगीत या किसी अन्य खेल की ही तरह मनोरंजन का पसंदीदा साधन बनता जा रहा है। दरअसल, एचपी इंडिया की हाल ही में आई गेमिंग लैंडस्केप रिपोर्ट 2021 से पता चला है कि सर्वे में हिस्सा लेने वाले 90 फीसदी लोगों का मानना है कि गेमिंग करियर के लिहाज़ से अच्छा विकल्प है। हमारा मानना है कि हमने अभी सिर्फ़ शुरुआत की है, विक्टस लाइन अप मुख्य धारा के गेमर्स के लिए तैयार किया गया है जिससे उन्हें बेहतर गेमिंग अनुभव मिलता है।”
ब्रायन बेड, चीफ एग्ज़ीक्युटिव, रिलायंस डिजिटल ने कहा, “रिलायंस डिजिटल में हम प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अपने ग्राहकों को नए गैजेट उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं। एचपी के साथ लंबे समय की साझेदारी के आधार पर हम इंटेल प्रोसेसर के साथ एचपी विक्टस गेमिंग लैपटॉप लॉन्च करने को लेकर बेहद खुश हैं। गेम का शौक रखने वाले लोग अब 470 से ज़्यादा रिलायंस डिजिटल स्टोर तथा www.reliancedigital.in में विक्टस सीरीज़ की ताकत का अनुभव ले सकते हैं और सोच-समझकर निर्णय कर सकते हैं।”
अक्षय आहूजा, कैटेगरी लीडर- कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, एमेज़ॉन इंडिया ने कहा, “एचपी को प्रीमियम क्वालिटी और शानदार परफ़ॉर्मेंस वाले उत्पादों की रेंज के लिए जाना जाता है और हम एमेज़ॉन डॉट इन पर विक्टस बाई एचपी गेमिंग पीसी को लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह परफ़ॉर्मेंस का शौक रखने वाले लोगों को पूरी तरह से नया अनुभव देने का वादा करता है। एमेज़ॉन में हम अपने कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी को मज़बूत करना जारी रखेंगे और ग्राहकों की लगातार बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उन तक सबसे अच्छे उत्पाद पहुंचाना चाहते हैं।”
Add Comment