Home » होम क्रेडिट इंडिया को मिला ग्रेट प्लेस टु वर्क का प्रमाणपत्र
Featured Finance

होम क्रेडिट इंडिया को मिला ग्रेट प्लेस टु वर्क का प्रमाणपत्र

यूरोप और एशिया में परिचालन कर रही अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रोवाइडर होम क्रेडिट ग्रुप की स्थानीय शाखा और भारत में वित्तीय समावेशन के लिए प्रतिबद्ध होम क्रेडिट इंडिया को जुलाई, 2021 से जुलाई, 2022 के लिए ग्रेट प्लेस टु वर्क-सर्टिफाइड कंपनी का प्रमाणपत्र मिला है। यह प्रमाणपत्र होम क्रेडिट की शानदार कार्य संस्कृति के दम पर मिला है, जो भरोसे का माहौल बनाती है और अपने कर्मचारियों के बीच विश्वसनीयता, सम्मान, निष्पक्षता, गौरव और सौहार्द के पहलुओं को आत्मसात करती है।

ग्रेट प्लेस टू वर्क प्रमाणपत्र ‘पसंदीदा नियोक्ता’ के तौर पर सबसे प्रतिष्ठित प्रमाणन है, जिसे हर कंपनी पाना चाहती है। इस प्रमाणन को दुनियाभर में कर्मचारियों और नियोक्ताओं द्वारा समान रूप से मान्यता प्राप्त है और कार्यस्थल पर श्रेष्ठ कार्य संस्कृतियों की पहचान करने के मामले में इसे ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ माना जाता है।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए होम क्रेडिट इंडिया की चीफ पीपुल ऑफिसर सुश्री हर्षिता खन्ना ने कहा, ‘होम क्रेडिट में हम विश्वास, समान अवसर, निष्पक्षता, सम्मान और स्वीकृति की संस्कृति को अपनाने में विश्वास करते हैं और अपने लोगों को स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ उन्हें काम का सर्वश्रेष्ठ वातावरण प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। यह प्रतिष्ठित प्रमाणीकरण इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ाने और सबको आगे बढ़ने का मौक देने वाले माहौल को बढ़ावा देने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। यह सिर्फ शुरुआत है और हम अपने लोगों के लिए सहयोग एवं उन्हें केंद्र में रखते हुए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे।’

होम क्रेडिट में, इसके कार्यालयों और 47+ शाखाओं में एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण किया गया था। 86% से ज्यादा योग्य कर्मचारियों ने भाग लिया और पांच प्रमुख मापदंडों पर संगठन को स्कोर दिया। यह सम्मान अपने कर्मचारियों के बीच सौहार्द, निष्पक्षता, सम्मान, गौरव और विश्वसनीयता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए होम क्रेडिट की प्रतिबद्धता को स्वीकृति देता है।

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment