Home » फ्लिपकार्ट और मिंत्रा ने की कैनोपी के साथ भागीदारी
Business Featured

फ्लिपकार्ट और मिंत्रा ने की कैनोपी के साथ भागीदारी

फ्लिपकार्ट तथा देश के अग्रणी फैशन एवं लाइफस्‍टाइल डेस्टिनेशन मिंत्रा समेत भारत के उपभोक्‍ता इंटरनेट इकोसिस्‍टम फ्लिपकार्ट ग्रुप ने गैर-लाभकारी पर्यावरण संगठन कैनोपी के साथ मिलकर सस्टेनेबल पैकेजिंग और मानव निर्मित सेलुलोसिक फाइबर की जिम्‍मेदारीपूर्वक सोर्सिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

फ्लिपकार्ट और मिंत्रा मानती हैं कि जलवायु स्थिरता बनाए रखने, जैव विविधता को बचाने और मूल निवासियों के अधिकारों की रक्षा करने में जंगलों की अहम भूमिका है। इन कंपनियों ने सस्टेनेबल पैकेजिंग और सामान की सस्टेनेबल सोर्सिंग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कैनोपी की पैक4गुड और कैनोपीस्टाइल पहल के साथ हाथ मिलाया है। हाल ही में उन्होंने पैकेजिंग में सिंगल-यूज प्लास्टिक की जगह बेहतर सस्टेनेबल विकल्प जैसे कागज की पर्यावरण अनुकूल कतरन का इस्तेमाल शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पॉली पाउच की जगह रीसाइकल्ड पेपर बैग इस्तेमाल करने और 2 प्लाई रोल व बबल रैप्स की जगह बेकार हो चुके गत्ते के डिब्बों की कतरन इस्तेमाल करने की बात भी कही गई है।

कैनोपी के कार्यकारी निदेशक निकोल रेक्रोफ्ट ने कहा, “भारत में अगली पीढ़ी के पैकेजिंग और कपड़ों के उत्पादन में मामले में दुनिया का अगुआ बनने की अद्भुत क्षमता है। फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ की गई भागीदारी से जलवायु को बचाने से जुड़े समाधानों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। हम फ्लिपकार्ट समूह के नेतृत्व की सराहना करते हैं और इन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने में उनका पूरा सहयोग करेंगे।”

फ्लिपकार्ट में सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट और सप्लाई चेन के प्रमुख, हेमंत बद्री ने कहा, “स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के तौर पर फ्लिपकार्ट रेस्पोंसिबल सोर्सिग के ज़रिए सस्टेनेबल वातावरण बनाने और व्यावसायिक जरूरतों के लिए सस्टेनेबल विकल्प तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम दुनिया के प्राचीन और संकट से घिरे जंगलों को बचाने के लिए कैनोपीस्टाइल और पैक4गुड, दोनों पहलों में शामिल होकर बहुत खुश हैं। हम आशा करते हैं कि इस सहयोग के चलते हम पैकेजिंग के लिए सोर्सिंग की नई व्यवस्था बना सकेंगे और दूसरे ऑपरेशनल एरिया जैसे लॉजिस्टिक्स में सस्टेनेबल उपायों को बढ़ावा देगा, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा दक्षता आदि में भी बदलाव लाने की शुरुआत कर सकेंगे। ”

मिंत्रा की वाइस-प्रसिडेंट और सोर्सिंग की प्रमुख, नीतू जोटवानी ने कहा, “मिंत्रा सस्टेनेबिलिटी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कंपनी कार्बन फुटप्रिंट कम करने से जुड़े कदमों के उठाने के मामले में हमेशा उद्योग में सबसे आगे रही है। कंपनी पूरी सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए रीसाइकलिंग को बढ़ावा देने का प्रयास करती है। कैनोपी, कैनोपीस्टाइल ( फैशन के लिए) और पैक4गुड (पैकेजिंग के लिए) के साथ भागीदारी सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने और पर्यावरण अनुकूल तरीकों को बढ़ावा देने के हमारे लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है।”