Home » जी जी इंजीनियरिंग उत्पाद अपने ईएसजी प्रदर्शन की गुणवत्ता बढ़ाएगी
Education Featured

जी जी इंजीनियरिंग उत्पाद अपने ईएसजी प्रदर्शन की गुणवत्ता बढ़ाएगी

जी जी इंजीनियरिंग, ईएसजी (एनवायरनमेंट, सोशल एंड गवर्नेंस) गुणवत्ता का कड़ाई से पालन करने वाले उत्पादों की मेन्युफेक्चरिंग के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में कम्पनी ने अपनी नई प्रोडक्ट लाइन की लॉन्चिंग की घोषणा की है। कम्पनी इसके तहत ईवी चार्जिंग स्टेशन के बारे में सोच कर इसका डिजाइन  तैयार कर अब इसको मैन्युफेक्चर करेगी। इस उत्पाद का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन (निर्माण और वितरण) तीन महीनों में प्रारम्भ हो जाएगा।

कम्पनी ने 3 KW से 22 KW तक के ईवी चार्जिंग स्टेशन विकसित कर लिए हैं। कम्पनी अब ईवी चार्जिंग स्टेशन की मेन्युफेक्चरिंग प्रारम्भ करेगी। इन स्टेशन्स का उपयोग दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की चार्जिंग के लिए होगा।

जी जी इंजीनियरिंग के प्रमुख क्लाइंट्स में भारतीय रेलवेज़ व वोल्टास लिमिटेड, जैसे बड़े और स्थापित नाम शामिल हैं। इसके पूर्व कम्पनी ने किसी भी स्थान पर गीले/ऑर्गेनिक/फ़ूड/ गार्डन आदि के रूप में मौजूद कचरे के प्रबंधन के लिए एक फुली ऑटोमैटेड सिस्टम- जी जी ईसीओ, की मेन्युफेक्चरिंग प्रारम्भ की थी। कम्पनी भारत के पहले फुली- ऑटोमैटेड तथा स्मार्ट रिवर्स वेंडिंग मशीन (RVMs) को भी लांच कर चुकी है। फिलहाल कम्पनी के पास विज्ञापन अधिकारों के साथ सम्पूर्ण रेलवे स्टेशनों पर RVMs इंस्टॉल करने का पश्चिम रेलवे का एक ऑर्डर है। इसके पहले पिछले साल, कम्पनी, पैनासोनिक इंडिया के साथ जी जी इंजीनियरिंग की प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन (PBCM) उपलब्ध कराने और इसके मार्केट एडवरटाइजमेंट के लिए एक एग्रीमेंट के तहत जुड़ी है।

चूंकि अभी पूरी दुनिया कई सारी मुश्किलों और आपदाओं से जूझ रहा है- जैसे कि पर्यावरण और सामाजिक अशांति, ऐसे में जरूरत है कि हममें से हर एक अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ सार्थक काम करे। यदि आप निवेशक के तौर पर पूंजी लगाने में सक्षम हैं तो शायद इस समय जो सबसे प्रभावी काम आप कर सकते हैं वह है अपने निवेश को सस्टेनिबिलिटी पर फोकस करना।

सम्पूर्ण विश्व में, हम इस समय सस्टेनेबल इंवेस्टिंग में शानदार वृद्धि होती देख रहे हैं। हालांकि प्राम्भिक तौर पर यह इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स द्वारा संचालित हो रही थी लेकिन अब यह रिटेल इन्वेस्टर्स का भी ध्यान आकर्षित कर रही है। कई असेट मैनेजमेंट कंपनियों ने विशेष ESG फंड्स लॉन्च किए हैं।