ताइवान की प्रमुख टैक्नोलॉजी कंपनी और भारत में सबसे तेजी से बढ़ते कंज़्यूमर लैपटॉप ब्रैंड आसुस ने भारत में क्रोमबुक की किफायती ‘थॉटफुली सिंपल’ लैपटॉप रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है। इस रेंज से लाखों भारतीय ग्राहकों की डिजिटल पहुंच बढ़ेगी। इस रेंज को पढ़ाई, ई-कॉमर्स, सोशल मीडिया और काम करना आसान बनाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। लॉन्च के मौके पर आसुस ने आसुस क्रोमबुक सी 214, सी 223, सी 423 और सी 523 नाम से 4 मॉडल पेश किए। इन मॉडल्स के 6 वेरिएंट 17,999 रुपये से 24,999 रुपये के बीच की कीमत में मिलेंगे। क्रोमबुक की नई रेंज 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
आससु क्रोमबुक लैपटॉप की किफायती रेंज है जो गूगल क्रोम ओएस और इंटेल® प्रोसेसर पर काम करती है। यह यूज़र के एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ आसानी से सिंक हो जाती है। आसुस क्रोमबुक में गूगल का जाना पहचाना यूज़र इंटरफेस है और इसमें ग्राहक गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद एक मिलियन से ज़्यादा ऍप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए आसुस क्रोमबुक इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
भारत में आसुस के सिस्टम बिजनेस ग्रुप, कमर्शियल पीसी और स्मार्टफोन के बिजनेस हेड, दिनेश शर्मा ने कहा, “हम अपनी ‘थॉटफुल सिंपल’ और ‘ट्रांसफॉर्मेटिव’ आसुस क्रोमबुक सीरीज़ को पेश करके बहुत उत्साहित हैं। इसे आधुनिक समय के सीखने वालों और क्लाउड फोकस्ड इंटरप्राइजेज के लिए डिज़ाइन किया गया है। हम आसुस क्रोमबुक यूजर्स के लिए कम्युनिटी सपोर्ट एक्टिविटीज की भी घोषणा करेंगे और बहुत सारे रिसोर्स उपलब्ध करवाएंगे ताकि ग्राहक आसानी से अपनी क्रोमबुक का इस्तेमाल कर सकें।”
फ्लिपकार्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स के सीनियर डायरेक्टर, राकेश कृष्णन ने कहा, “वर्चुअल लर्निंग और रिमोट वर्किंग के कारण तेज़ गति से काम करने वाले किफायती लैपटॉप्स की ज़रूरत बढ़ी है। स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के तौर पर हम अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों पर बारीकी से नज़र रखते हैं। हमारा प्लेटफार्म ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने की प्रमुख जगह है। हम मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए टैक्नोलॉजी के लिहाज से एडवांस कम्यूटर्स की रेंज को अपने प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाने के लिए अपने ब्रैंड भागीदारों के साथ मिलकर काम करते हैं। हमें खुशी है कि आसुस की नई क्रोमबुक रेंज हमारे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। अपनी अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी के कारण ये लैपटॉप छात्रों को पढ़ाई में मदद करने के साथ-साथ रिमोट वर्किंग को भी आसान बनाएंगे।”
Add Comment