Home » एचपी ने शुरू किया अनोखा एआई के साथ काम करने वाला डिजिटल सॉल्यूशन
Business Featured

एचपी ने शुरू किया अनोखा एआई के साथ काम करने वाला डिजिटल सॉल्यूशन

एचपी इंडिया ने आज नया टैक्नोलॉजी सॉल्यूशन पेश किया, ताकि शिक्षकों को ऐसे डिजिटल टूल उपलब्ध कराए जा सकें जिनसे हर छात्र के भीतर छिपी संभावनाओं को निखारा जा सके। महामारी के दौरान पढ़ाई क्लासरुम से निकलकर ऑनलाइन रह गई है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा बदलाव है, ऐसे में एचपी के नए डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशन शिक्षण संस्थानों को डिजिटल लर्निंग के परिवेश के हिसाब से ढलने में मदद करेंगे। साथ ही, शिक्षण संस्थानों को इन टूल का इस्तेमाल करके वे छात्रों के लिए 24/7 पढ़ाई, पाठ्यक्रमों और ज़रूरी संसाधनों को उपलब्ध करा सकेंगे। इसका इस्तेमाल करके स्कूल भी ऑनलाइन और क्लासरुम लर्निंग के लिए मिश्रित मॉडल को भी लागू कर सकते हैं।

व्यापक लर्निंग सर्विस जिसका नाम एचपी स्कूल कोच है, को लॉन्च करने के लिए एचपी ने मिराई पार्टनर्स के साथ समझौता किया है जो एक प्रमुख लर्निंग और डेवलपमेंट संगठन है। इस सॉल्यूशन से बेहद असरदार डिजिटल लर्निंग, स्कूल गवर्नेंस और साक्षरता हासिल करने के तरीकों का इस्तेमाल करके स्कूल और छात्र अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के अंतर्गत पढ़ाने के तरीकों से जुड़ी परिवर्तनकारी टैक्नोलॉजी को स्कूल के पाठ्यक्रम से जोड़ा जाएगा जिससे पढ़ने और पढ़ाने के अनुभव में व्यापक बदलाव आएगा।

इस प्रयास की घोषणा करते हुए केतन पटेल, एमडी, एचपी इंडिया मार्केट ने कहा, “पिछले 15 महीनों से दुनिया भर में और भारत में पूरी शिक्षा प्रणाली टैक्नोलॉजी पर निर्भर हो गई है। ऑनलाइन लर्निंग के क्षेत्र में हुई वृद्धि से हाइब्रिड लर्निंग मॉडल को गति मिली है जो अभी लंबे समय तक टिकने वाला है। छात्रों को प्रभावी, आकर्षक और रचनात्मक हाइब्रिड अनुभव देने के लिए सही डिवाइसों और सॉल्यूशंस तक पहुंच जरूरी है। एचपी में हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि हमें ऐसे टैक्नोलॉजी सॉल्यूशंस बनाने और इनोवेट करने का मौका मिला है जिससे छात्रों और शिक्षकों को पढ़ाई के अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी और भारत में सीखने-सिखाने का भविष्य बदलेगा।”

गेम से भरपूर शिक्षा की सुविधा देने के लिए जिससे स्कूलों को आकर्षक टीचिंग सॉल्यूशंस बनाने का मौका मिल सके, एचपी ने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) और स्टूडेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एसआईएस) के क्षेत्र में अग्रणी क्लासेरा के साथ साझेदारी में एचपी क्लासईज़ी लॉन्च किया है ताकि ई-लर्निंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराए जा सकें। इस इनोवेटिव गतिविधि आधारित लर्निंग सिस्टम का उद्देश्य प्रेरणा, वैयक्तिकरण और जुड़ाव के माध्यम से स्कूलिंग को नए सिरे से पेश करना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इनोवेटिव तरीके से इस्तेमाल करके यह प्लेटफॉर्म ऐसा वर्चुअल क्लासरुम परिवेश तैयार करता है जिससे प्लेटफॉर्म में गेमिफिकेशन की एक अतिरिक्त लेयर जुड़ जाती है। इससे छात्रों को प्रोत्साहित और प्रेरित करते हुए उन्हें जोड़े रखने में मदद मिलती है।

रजनीश गुप्ता, वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख एंटरप्राइज़ पीसी सेल्स, एचपी इंडिया ने कहा, “इस महामारी ने एकीकृत डिजिटल दृष्टिकोण की ज़रूरत को और गति दे दी है जिससे छात्रों को लगन और उत्साह के साथ सीखने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षकों को छात्रों की प्रभावी तरीके से सीखने में मदद करते हुए उनकी प्रगति पर नज़र रखने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस का इस्तेमाल करना चाहिए। एचपी स्कूल कोच और एचपी क्लासईज़ी सॉल्यूशंस इस बात को दोहराते हैं कि छात्रों और शिक्षकों के लिए आगे बढ़ने और सीखने की राह तय करने टैक्नोलॉजी की कितनी अहम भूमिका है। शिक्षकों और स्कूलों के लिए पसंद के मुताबिक ढाले जा सकने वाले डैशबोर्ड के साथ इस टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल छात्रों की प्रगति पर आसानी से और बिना किसी परेशानी के नज़र रखने के लिए किया जा सकता है। ये टैक्नोलॉजी प्रोडक्ट और इनोवेशन, भारत में क्लासरुम में पढ़ाई और निर्देश देने से जुड़े परिवेश में लंबा सफर तय करेंगे।”