अमेझॉन प्राइम वीडियो पर ‘तूफान’ के लॉन्च से पहले फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की तूफानी टीम आज भारत के गुलाबी शहर- जयपुर पहुँची। उन लोगों ने अनोखे तरीके से शहर का वर्चुअल टूर किया। अपने तरह के इस पहले वर्चुअल टूर में भारत के कई शहर को कवर किया गयाहै,जिसमें टीममीडिया,फैन्स और अलग-अलग राज्यों के लोकल हीरोज से बातचीत करते नजर आयेगी।
लीड एक्टर और को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ‘तूफान’के लिये शहर के वर्चुअल सफर को लेकर उत्साहित होते हुये कहते हैं,, मुझे खुशी है कि ‘तूफान’की दमदार और प्रेरणादायी कहानी की एक झलक पेश करने का मौका मिला। इतने सालों के दौरान इस शहर ने मुझे जो प्यार और सपोर्ट दिया है उसे देखना वाकई शानदार अनुभव है।”उनहोंने आगे अपनी भूमिका के बारे में कहा कि, “’तूफान’के साथ मुझे यह जानने का मौका मिला कि आप फिजिकली कितने भी ताकतवर क्यों न हों,एक बॉक्सर होना बिलकुल ही अलग तरह का अनुभव है। इस किरदार की शारीरिक और भावनात्मक तैयारी के लिये मैं दिन में 8 से 9 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग से होकर गुजरा। यह किरदार और कहानी मेरे दिल के काफी करीब है और मुझे उम्मीद है दर्शक भी ऐसा ही महसूस करेंगे।”
एक्सेल एंटरटेनमेन्ट और आरओएमपी पिक्चर्स के साथ मिलकर अमेझॉन प्राइम वीडियो द्वारा प्रस्तुत ‘तूफान’एक प्रेरणादायी स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसे रितेश सिद्धवानी,राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर की लीड भूमिकाओं के साथपरेश रावल,सुप्रिया पाठक कपूर,हुसैन दलाल,डॉ. मोहन अगासे,दर्शन कुमार और विजय राज ने मुख्य भूमिकायें निभाई हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हमें लोकल गुंडे अज्जू भाई से प्रोफेशनल बॉक्सर अजीज अली बनने के सफर पर लेकर जाता है। ‘तूफान’उम्मीदों,विश्वास और आंतरिक ताकत की कहानी है जो जुनून और दृढ़ता से प्रेरित है।
‘तूफान’ अमेझॉन प्राइम वीडियो पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ प्रीमियर होने वाली पहली फिल्म होगी जो 16 जुलाई,2021कों 240 देशों और क्षेत्रों में प्रसारित होगी।
Add Comment