नॉलेज यूनिवर्सिटी के उभरते क्षेत्र में उच्च षिक्षा और सीखने में इनोवेषन लाने के दृष्टिकोण के साथ स्थापित गैर लाभकारी एनआईआईटी यूनिवर्सिटी (एनयू) ने षैक्षणिक सत्र 2021 के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। एनयू मे बी.टेक इन कम्युनिकेषन एण्ड कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, बी.टेक इन डेटा साइंस, बी.टेक इन साईबर सिक्युरिटी एवं बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेषन के लिये भी प्रवेष प्रक्रिया चालू है। ये प्रोग्राम इस तरह से डिजाइन किये गये है कि महामारी के इस कठिन दौर के बाद छात्रों के सफल कैरियर में सहयोग कर सके।
प्रोफेसर परिमल मंडके, कार्यकारी अध्यक्ष, एनआईआईटी यूनिवर्सिटी ने कहा कि, यह महामारी एक काले हंस की तरह साबित हुयी है, यहां तक कि इसने षिक्षा के भविष्य में जबरदस्त बदलाव ला दिया है, जबकि वर्तमान में यह कठिन दौर है, इसने हमें हमारे षिक्षा मॉडल का पुनर्मूल्यांकन करने का अवसर भी प्रदान किया है। एनयू के प्रमुख स्तंभो में टेक्नॉलोजी भी एक है और महामारी की मार से बचने के लिए हमने षैक्षणिक निरन्तरता सुनिष्चित करने के लिए जल्द ही एक डिजिटल मॉडल में स्थानान्तरित हो गये। हम अपनी स्थापना से ही एआईपी के माध्यम से प्रवेष को सक्षम कर रहे है एवं इस वर्ष छात्रों की किसी भी चिंता को दूर करने का प्रसाय करेंगे, जो कि उनके माता – पिता की हो सकती है।
एनयू विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए अद्वितीय ऑनलाइन प्रवेश सहभागिता प्रक्रिया (एआईपी) को सक्षम कर रहा है। महामारी के कारण, शारीरिक प्रवेश प्रक्रियाओं में भारी बदलाव आया है, और इसलिए, एआईपी का उद्देश्य ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को यथासंभव सहज बनाकर छात्रों का कुशलतापूर्वक मूल्यांकन करना है। एआईपी 12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन करते समय 10वीं कक्षा के स्कोर को ध्यान में रखने के सीबीएसई के हालिया निर्णय के अनुरूप है।
एआईपी एक दोतरफा बातचीत प्रक्रिया है जो छात्र के समग्र व्यक्तित्व की जांच करती है न कि केवल उनके अकादमिक रिकॉर्ड की। एआईपी में तीन भाग होते हैंः एक प्रश्नावली, कक्षा 12 के विषयों पर आधारित एक परीक्षा और व्यक्तिगत परामर्श बातचीत। छात्र अपने घर से अपने 10 वीं कक्षा के स्कोर और व्यक्तिगत बातचीत के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। एनआईआईटी विश्वविद्यालय आवेदन पत्र भरने और परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले एनयू वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
Add Comment