Home » निसान इंडिया ने जून 2021 में 3503 वाहनों की थोक बिक्री दर्ज की
Automobile Featured

निसान इंडिया ने जून 2021 में 3503 वाहनों की थोक बिक्री दर्ज की

नई निसान मैग्नाइट और भारत में मौजूद इसके दूसरे उत्पादों के कारण निसान मोटर इंडिया ने जून 2021 में कुल 3503 वाहनों की थोक बिक्री हासिल की। निसान मैग्नाइट और निसान किक्स के ज़रिए निसान अपने ग्राहकों को सब-कॉम्पैक्ट और सी-सेगमेंट एसयूवी श्रेणी में बेहतरीन वैल्यू ऑफरिंग दे रही है।

राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों की वजह से उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों का सामना करते समय निसान इंडिया ने लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और वेंडर्स तथा चैनल पार्टर्नस के साथ मिलकर अपने ग्राहकों की मांग को पूरा किया। हाल ही में, हमने एसेट-लाइट लाइफस्टाइल के लिए ग्राहकों के लिए इनोवेटिव निसान इंटेलिजेंट ओनरशिप सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। अच्छे मानसून की ख़बरों के बीच अच्छे सीजन की उम्मीद के साथ हम नई निसान मैग्नाइट की मांग को पूरा करने के लिए प्लांट में तीसरी शिफ्ट फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।”

 निसान इंडिया के हाल ही में लॉन्च किए गए सब्सक्रिप्शन प्लान से ग्राहकों को दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और चेन्नई में ‘सफेद प्लेट’ और ‘बाय बैक ऑप्शन’ के साथ वाहन खरीदने की सुविधा मिलती है। यह प्लान ज़ीरो डाउन पेमेंट, ज़ीरो इंश्योरेंस कॉस्ट और जीरो मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आता है। निसान इंडिया ने हाल ही में
घोषणा की है कि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (सीएसडी) में निसान और डाट्सुन उत्पादों की अपनी पूरी श्रृंखला बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। रक्षा कर्मी अब देश भर के सीएसडी डिपो के ज़रिए सीएसडी से अनुमति प्राप्त सभी तरह के डिस्कॉउंट्स और ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।