सोसायटी ऑफ़ एनर्जी इंजीनियर्स एवं मैनेजमेंट (सीम) द्वारा वर्ष 2020 हेतु न्युवोको के चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट को ऊर्जा संचय क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान फलस्वरूप गोल्डन अवार्ड प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार हेतु ‘सीम’ ने सीमेण्ट क्षेत्र में देशभर की कई इकाईयों का अध्ययन किया एवं अन्ततः एक
वर्चुअल आयोजन के अन्तर्गत देशभर के विभिन्न क्षेत्रों की औद्योगिक एवं व्यावसायिक विजेता इकाईयों के नामों की घोषणा की। चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट के नाम की घोषणा सीम-आंध्रप्रदेश-तेलंगाना के सचिव श्री प्रवीण कल्लप्पा तोडकर द्वारा की गई एवं साथ ही ऊर्जा संचयन के क्षेत्र में प्लाण्ट द्वारा किये गये विभिन्न प्रयासों को प्रस्तुत किया गया।
चित्तौड़ सीमेण्ट प्लाण्ट के प्रक्रिया (प्रोसेस) विभाग प्रमुख श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि सीम एक राष्ट्रीय संस्था है जो उद्योगों को ऊर्जा दक्षता को साकार करने एवं उसी अनुरूप ऊर्जा संचय हेतु अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करता है। यह संस्था 650 से अधिक पेशवरों का एक समूह है जो पंजीकृत आॅडिटर्स एवं प्रबंधक होते हैं, ये आॅडिटर्स समय-समय पर उद्योगों की ऊर्जा खपत एवं संचय का आॅडिट कर अपने आंकड़े प्रस्तुत करते हैं। वर्तमान में सीम के
2000 से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं।
इकाई प्रमुख श्री संजय त्यागी ने पुरस्कार के सम्बन्ध में बताया कि प्लाण्ट में अपनी ऊर्जा दक्षता को प्राप्त करने हेतु एक विशेष समिति बनाई गई है जो अपनी दैनिक गतिविधियों के अतिरिक्त ऊर्जा संचयन हेतु अपनी अनुशंसाएं प्रदान करती हैं जिनमें प्लाण्ट की विभिन्न प्रक्रियाओं में ऊर्जा हेतु मुख्यतः अधिक से अधिक वैकल्पिक ईंधनों के उपयोग पर ज़ोर दिया जाता है। इन्हीं अनुशंसाओं को प्रक्रियाओं में लागू कर ऊर्जा दक्षता के लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है। साथ ही इकाई के सभी कर्मचारीगण भी अपने-अपने क्षेत्रों में निजी रूप से ऊर्जा संचयन हेतु प्रयासरत रहते हैं। श्री त्यागी ने इस पुरस्कार को प्रत्येक कर्मचारी की जीत मानकर सभी को बधाई प्रेषित की एवं सीम प्रबंधन का आभार माना।
Add Comment