Home » डेटा साइंस प्रोगाम में बी.टेक के लिये एनयू को शीर्ष 10 में स्थान मिला
Education Featured

डेटा साइंस प्रोगाम में बी.टेक के लिये एनयू को शीर्ष 10 में स्थान मिला

नॉलेज युनिवर्सिटी के उभरते क्षेत्र में उच्च शिक्षा और सीखने में इनोवेशन लाने के दृष्टिकोण के साथ स्थापित गैर लाभकारी एनआईआईटी युनिवर्सिटी (एनयू) के एनुअल हायर एजुकेशन रैंकिग 2021 में डेटा साइंस प्रोगाम में बी.टेक के लिये शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त हुआ है। एनयू को गत वर्ष एनुअल इण्डियन एजुकेशन कांग्रेस एण्ड अवार्ड्स में युनिवर्सिटी ऑफ़ द ईयर- नार्थ की मान्यता प्रदान की गई थी।

परिमल मंडके कार्यकारी अध्यक्ष एनआईआईटी युनिवर्सिटी ने कहा कि, कोविड के घने बादलो के बीच यह अवार्ड एक उम्मीद की किरण है। ये रैंकिग एक ऐसे संस्थान को विकसित करने पर हमारे मजबूत फोकस का एक प्रमाण है जो कि हमारे चार मुख्य सिद्धांतों के आधार पर असाधारण शिक्षा प्रदान करता है। इनमें उद्योग सम्बद्ध, तकनीकी आधार, प्रोद्योगिकी संचालन एवं सीमलैस शामिल है, एनयू में हम आगे भी श्रेष्ठ उत्कृष्टता के लिये प्रयास जारी रखेगें एवं शिक्षा प्रदान करेगें जो कि इस कठिन दौर में छात्रों के सफल केरियर को बनाने में मदद करेगी।

द एनुअल हायर एजुकेशन रैंकिग सेंटर फोर फोरकास्टिंग एण्ड रिसर्च के सहयोग के साथ एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा एक सर्वे पर आधारित थी। ये नेशनल रैकिंग्स कुछ मानदण्डों जैसे फैकल्टी की दक्षता, विकास एवं अनुसंधान,पाठ्यक्रम एवं शिक्षाशास्त्र, प्लेसमेंट एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला पर आधारित थी।

डेटा साइंस डिग्री में बी टेक चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जो दुनिया भर में डेटा साइंस विशेषज्ञों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए डेटा सेट मॉडल की तैनाती करना है। कार्यक्रम हमारे छात्रों के लिए / डीएस / एआई / एमएल, उद्यमिता अनुसंधान और उच्च अध्ययन में करियर स्थापित करने के लिए उद्योग-अकादमिक तालमेल प्रदान करने पर जोर देता है।