Home » टिंडर ने वैक्‍सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की दो नई पहल
Featured Health Care

टिंडर ने वैक्‍सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की दो नई पहल

नए लोगों से मुलाकात कराने वाली दुनिया की दिग्‍गज ऍप टिंडर ने भारत में युवाओं के स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के मकसद से दो नई पहल की हैं। टिंडर अपने वैक्‍सीन एडवोकेसी इनीशिएटिव के जरिए जेन Z के युवाओं को वैक्‍सीनेशन कराने के लिए प्रेरित कर रही है। यह इस संदर्भ में महत्‍वपूर्ण है कि लॉकडाउन में ढील के बाद अब डेटिंग के उत्‍सुक युवा व्‍यक्तिगत मुलाकातों के लिए तैयार हो रहे हैं। इसके अलावा, टिंडर ने युवाओं के लिए मुफ्त मेंटल हैल्‍थ रिसोर्सेज़ की भी पेशकश की है जिसके अंतर्गत सभी सदस्‍यों के लिए VisitHealth के सहयोग से थेरेपी सेशंस का इंतज़ाम किया गया है। ये दोनों पहल राजस्थान में सभी टिंडर सदस्‍यों के लिए उपलब्‍ध हैं।

सुश्री तरु कपूर, जनरल मैनेजर – टिंडर एंड मैच ग्रुप, इंडिया ने कहा, ”महामारी ने सभी के परिप्रेक्ष्‍य बदल दिए हैं। वैक्‍सीनेशन आज टिंडर** पर एक लोकप्रिय विषय बन चुका है और मई 2021 तक आते-आते स्थिति यह हो गई कि सदस्‍यों के आत्‍म-‍परिचय (बायो) में ‘वैक्‍सीन’ का जिक्र 42x तक बढ़ गया जो कि महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक सबसे अधिक है। कोविड-19 ने लोगों की मानसिक सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया है, और खासतौर से युवाओं को अब अपने जीवन के हर क्षेत्र में नए सामान्‍य से जूझना पड़ रहा है। इस पहल का मकसद हरेक के लिए डेटिंग को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ अपने सदस्‍यों को यह भरोसा दिलाना भी है कि टिंडर पर मेंटल हैल्‍थ सपोर्ट सिर्फ एक क्लिक भर की दूरी पर उपलब्‍ध है।” ये दोनों पहल देशभर में टिंडर के लाखों सदस्‍यों के लिए उपलब्‍ध होगी और उन्‍हें महत्‍वपूर्ण, प्रयोग में आसान संसाधनों का लाभ दिलाएगी।

टिंडर अपने इस नवीनतम इन-ऍप वैक्‍सीन एडवोकेसी इनीशिएटिव के अलावा ज़मीनी स्‍तर पर भी अनेक भागीदरों जैसे India Vaccine Project और spread vaccine awareness के साथ मिलकर उन्‍हें टिंडर कम्‍युनिटी से युवा स्‍वयंसेवियों को नियुक्‍त करने में मदद कर रही है। साथ ही, टिंडर के पेरेंट मैच ग्रुप ने
कोविड राहत कार्यों में योगदान के लिए ACT Grants को भी डोनेशन दी है।