माइक्रोसॉफ्ट ने यूज़र्स को उनकी पसंदीदा चीज़ों और लोगों के और नज़दीक लाने के मकसद से विंडोज 11 लॉन्च करने की घोषणा की है। इन्ट्यूटिव डिजाइन फीचर्स के चलते मल्टीटास्किंग और भी आसान बनाने के अलावा नया माइक्रोसॉफ्ट स्टोर भी है जो यूज़र्स को ऍप्स, गेम और मूवी तक आसान पहुंच का लाभ दिलाएगा। नया विंडोज 11 काम करने, सीखने, खेलने और सभी को शानदार अनुभव देने के मकसद से तैयार गया है।
माइक्रोसॉफ्ट के चीफ प्रोडेक्ट ऑफिसर, पानोस पाने ने कहा, “पिछले 18 महीनों में पीसी को इस्तेमाल करने के हमारे तरीकों में अविश्वसनीय बदलाव आया है। केवल हमारे ज़रूरी काम पूरा करने की मशीन जगह अब पीसी के साथ एक तरह का व्यक्तिगत और भावनात्मक संबंध बना है। अगली पीढ़ी के विंडोज को बनाते समय हमने इसी बात से प्रेरणा ली है। विंडोज ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर एक अरब से ज़्यादा लोग भरोसा करते हैं। विंडोज 11 के साथ हम ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहते थे जहां हर कोई सीख सके, खेल सके और सबसे महत्वपूर्ण कि दूसरों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सके।”
विंडोज 11 नए आने वाले पीसी के साथ उपलब्ध होगा और इस छुट्टी से योग्य विंडोज 10 पीसी पर इसे मुफ्त अपग्रेड किया जा सकेगा।
Add Comment