Home » राईसिला ग्रुप ने लांच किया प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट ‘गामा ओरिजनोल’
Business Featured Health Care

राईसिला ग्रुप ने लांच किया प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट ‘गामा ओरिजनोल’

दुनिया के सबसे बड़े राइस ब्रान तेल के उत्पादक और देश के सबसे बड़े निर्यातक राईसिला ग्रुप को प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गामा ओरिजनोल लाने का श्रेय जाता
है। इस प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट का इस्तेमाल दुनियाभर में अनेकों सेहत से जुड़े फायदों के लिए किया जाता है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि गामा ओरिजनोल अब भारत में पहली बार वो भी शाकाहारी (वेजिटेयरियन) कैप्सूल्स के रूप में आया है।

राईसिला गामा ओरिजनोल ए.पी ऑर्गेनिक लिमेटिड का उत्पाद है जो कि पंजाब के धूरी स्थित राईसिला ग्रुप का हिस्सा है कंपनी दो कैप्सूल में कुल 300 मिलीग्राम का बेहद कारगर गामा ओरिजनोल डोज लेकर आई है जिसे रोजाना लेने से इसके सारे लाभ लिए जा सकते हैं गामा ओरिजनोल राइस ब्रान में से निकलने वाला प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है जिसे जापान ने 1954 में पहली बार खोजा था और फिर इसके एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक फायदों के बारे में पता चला।

राईसिला ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. ए आर शर्मा का कहना है हमारी ग्रुप कम्पनीज गुणवत्ता उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध है राईसिला ग्रुप दुनिया में रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सबसे बड़ा उत्पादक है और भारत दुनिया में चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक होने के नाते हमें चावल के डेरिवेटिव से बेहतरीन स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों के उत्पादन के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। गामा ओरिजनोल भारत में पहला ऐसा उत्पाद है। हमारी कम्पनी लगातार चावल के डेरिवेटिव से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले मूल्य वर्धित उत्पादों के उत्पादन और प्रचार पर काम कर रही है और हम अपने देश की समृद्धि में योगदान कर रहे हैं। राईसिला गामा ओरिजनोल में इस शक्तिशाली गामा ओरिजनोल की 150 मिलीग्राम की डोज है और सिर्फ दो कैप्सूल हर रोज लेने से इसकी सिफारिश खुराक ली जा सकती है विभिन्न वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चला है कि शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे गामा ओरिजनोल में है और अब आप इसे नेटमेड और अमेजॉन जैसी बड़ी ऑनलाइन साइट्स से खरीद सकते हैं।

ए.पी ऑर्गेनिक लिमेटिड की वाइस प्रेजिडेंट डाइटिशियन ईशा वशिष्ठ का कहना है, “अब भारत में पहली बार गामा ओरिजनोल के रूप में ऐसा प्राकृतिक पोषक तत्व आया है, जो हाई कोलेस्ट्रोल की समस्या को नियंत्रित करने में मदद करेगा। ये प्राकृतिक तो है ही, साथ ही बेहद कारगर भी है। ये न सिर्फ बढ़ते कोलेस्ट्रोल की समस्या का इलाज करेगा बल्कि तनाव, शूगर, हाइपोथायरॉड आदि जैसी जीवनशैली से जुड़ी कई बीमारियों की रोकथाम और उपचार के लिए फायदेमंद भी साबित होगा। इस बेहतरीन न्यूट्रासुटिकल के अनगिनत फायदों को आप चाहें तो वैज्ञानिक तथ्यों के साथ खुद ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।”