अपोलो टायर्स और अशोक लेलैंड ने मिलकर ट्रकिंग कम्युनिटी के लिए “सारथी” कोविड हेल्पलाइन की शुरुआत की है। यह पहल ट्रक ड्राइवरों, सहायकों और उनके परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए की गई है। इस हेल्पलाइन के जरिए, इन लोगों को कोविड से संबंधित सलाह, टीकाकरण के बारे में जानकारी और अन्य बीमारियों से जुड़ी सलाह दी जाएगी। यह देशव्यापी हेल्पलाइन सेवा 5 भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी और असमिया में उपलब्ध है। टेलीरैड फाउंडेशन इस हेल्पलाइन से बतौर टैक्निकल पार्टनर जुड़े हैं।
इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए ट्रकिंग कम्युनिटी के लोग सोमवार से शनिवार को हर दिन सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे के दौरान 7028105333 पर कभी भी कॉल कर सकते हैं।
ट्रकिंग कम्युनिटी के वे लोग जो कोविड पॉज़िटिव हो गए हैं और घर पर क्वारंटीन में हैं, इस हेल्पलाइन पर कॉल कर डॉक्टर से परामर्श भी कर सकते हैं। इसके अलावा, संक्रमण के दौरान खानपान के बारे में मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जा सकता है। “सारथी” प्रयास के अंतर्गत, नॉन- कोविड मरीज़ों को भीडॉक्टरों द्वारा सलाह और प्रिस्क्रिप्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
अपोलो टायर्स ने 2000 में अपनी स्वास्थ्यसेवा पहल की थी। देशभर में फैले 31 केंद्रों के जरिए एचआईवी-एड्स जागरूकता और बचाव, विज़न केयर, ट्यूबरकुलोसिस और अन्य स्वास्थ्यसेवाओं के माध्यम से करीब 50 लाख लोगों तक पहुंच चुका है। कंपनी ने ट्रकिंग कम्युनिटी के प्रति अपने प्रभावी कार्यों के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।
Add Comment