Home » एचडीएफसी बैंक की राज्य में 7 नई शाखायें
Featured Finance

एचडीएफसी बैंक की राज्य में 7 नई शाखायें

एचडीएफसी बैंक ने आज राजस्थान में 7 नई शाखाओं के उद्घाटन करने की घोषणा की। ये शाखायें गंगानगर, हनुमानगढ एवं जोधपुर जिले में स्थित है।

इन 7 शाखाओं के साथ एचडीएफसी बैंक की अब राज्य में 230 शाखायें हो गई है। इसी के साथ बैंक की राज्य के प्रत्येक जिले में करीब-करीब 7 शाखायें हो गई है। 

राजस्थान में स्थापित 7 नई शाखाओं में जोधपुर में 4, हनुमानगढ में 2 एवं गंगानगर जिले में एक शामिल है। एमएलए मि. बलवान पूनियां एवं मि. अमित चाचान ने क्रमश% हनुमानगढ स्थित भादरा एवं नोहर स्थित नई शाखाओं का उद्घाटन किया। इन क्षेत्रों के लोग विश्वस्तरीय उत्पादों की वृहद श्रृंखला एवं एचडीएफसी बैंक की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इन सेवाओं में आधारभूत  सेवाऐं जैसे सेविंग्स अकाउन्ट, फिक्सड डिपोजिट, करन्ट अकाउन्ट म्यूचुअल फण्ड्स, लॉकर्स, एनआरआई सर्विसेस, डी-मैट, इंटरनेशनल क्रेडिट एण्ड डेबिट कॉर्ड्स, ऐटीएम एवं नेट बैंकिंग इत्यादि शामिल है।

हम हमारे ग्राहकों को विश्वस्तरीय वित्तीय उत्पाद एवं सेवाऐं उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। मि. प्रतीक शर्मा, ब्रांच बैंकिंग हैड – सेंट्रल इंडिया, एचडीएफसी बैंक ने कहा, मुझे विश्वास है कि ग्राहकों एवं तकनीकी पर हमारे लक्ष्य के साथ जो कि हमें तीव्र गति से डिलीवरी के साथ एनीव्हेयर एवं एनीटाइम बैंकिंग के लिए प्रेरित करती है, के जरिये यहां हमारी उपस्थिति से इस क्षेत्रों को अनेकों लाभ हासिल होंगे। साथ ही इनके बेहतर यापन एवं समुदाय में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।

राष्ट्रीयस्तर पर एचडीएफसी बैंक की 50 प्रतिशत शाखायें अर्धशहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित है एवं विकास के साथ सहयोग बढ़ाने के उद्देष्य से निरन्तर अपनी पहुंच को बढा रहा है।