Home » भारत में लॉन्च हुई एसयूवी ह्यूंडई अल्काजार
Automobile Featured

भारत में लॉन्च हुई एसयूवी ह्यूंडई अल्काजार

देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम, कई खूबियों से लैस, 6 व 7 सीटर एसयूवी ह्यूंडई अल्काजार को लॉन्च किया। भव्य और शानदार यात्रा अनुभवों को नई पहचान देने वाली ह्यूंडई अल्काजार ग्राहकों को किसी भी परिस्थिति में जा सकने की अपनी खूबी से लुभाने और ह्यूंडई एसयूवी लाइफ के जरिये अनूठा अनुभव देने को तैयार है।

ह्यूंडई अल्काजार की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री एस. एस. किम ने कहा‘भारत में शानदार 25 साल पूरे करते हुए इस साल हमने नए सफर की शुरुआत की है। ह्यूंडई ने नए सेग्मेंट में कदम रखा है और हमारा लक्ष्य पूरे देश में अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम ट्रैवल एक्सपीरियंस को नए सिरे से परिभाषित करना है। ह्यूंडई अल्काजार हमारे ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं का ही प्रतिरूप है, जो उन्हें खुशनुमा जीवन और बेहतर वक्त के लिए परिवार एवं दोस्तों के साथ मिलकर सफर पर जाने का मौका देगी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, आराम और सहूलियत के साथ ह्यूंडई अल्काजार एसयूवी सेग्मेंट में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेगी तथा वेन्यू, क्रेटा, कोना इलेक्ट्रिक और टक्सन की हमारी लाइनअप को और आगे बढ़ाएगी।’

श्री एस.एस. किम ने आगे कहा, ‘ह्यूंडई अल्काजार को प्रीमियम मैन्यूफैक्चरिंग को मूर्तरूप देने के लिए विकसित किया गया है, जिसमें ह्यूंडई के अल्टीमेट साइंस ऑफ ह्यूमन इंजीनियरिंग की झलक दिखती है। टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस को नई ऊंचाई देने वाली यह एसयूवी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ह्यूंडई की विशेषज्ञता का एक और प्रमाण है, जिसने शानदार मोबिलिटी एक्सपीरियंस की गारंटी दी है। हमें भरोसा है कि ह्यूंडई अल्काजार अनूठा ड्राइविंग अनुभव देगी और फिर एक मानक स्थापित करेगी। भारत में ह्यूंडई के पास विविधता से भरी एसयूवी लाइनअप है और हर मॉडल ग्राहकों को अनूठा अनुभव देता है, उनकी महत्वाकांक्षाओं और विविध जरूरतों को पूरा करता है। अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए हम ह्यूंडई अल्काजार की लॉन्चिंग के साथ अब 6 व 7 सीटर एसयूवी के नए सेग्मेंट में कदम रख रहे हैं।’