इंफोसिस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एजवर्व सिस्टम्स का हिस्सा इंफोसिस फिनाकल ने आज भारतीय शहरी सहकारी बैंकों को अपने व्यवसाय का आधुनिकीकरण करने में मदद करने के लिए एक सुलभ समाधान के रूप में डिजाइन किए गए डिजिटल बैंकिंग SaaS की पेशकश की घोषणा की है.
यूसीबी सेगमेंट के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए इस प्लेटफॉर्म को भारत में तीन प्रमुख यूसीबी – विद्या सहकारी बैंक, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, बरेली और जोरास्ट्रियन को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा पहले ही अपनाया जा चुका है।
इंफोसिस फिनाकल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड ऑफ सेल्स वेंकटरमण गोसावी ने कहा, “दो दशकों से अधिक समय से, फिनेकल भारत में वित्तीय संस्थानों की परिवर्तन यात्रा में एक मजबूत भागीदार रहा है. आज, यूसीबी परिदृश्य को नए सामान्य – तेजी से बदलते ग्राहको के व्यवहार, नए फुर्तीले प्रतिस्पर्धियों और बदलते नियमों को देखते हुए नया रूप दिया जा रहा है.
यह यूसीबी को वर्षों से बनाए गए ग्राहकों के भरोसे को आगे भी बनाए रखने और भविष्य के लिए एक लचीला संगठन बनाने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक नया कदम है. फिनेकल द्वारा संचालित यूसीबी के बढ़ते समुदाय को पहले अपनाने वाली विद्या बैंक, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, बरेली और जोरास्ट्रियन को-ऑपरेटिव बैंक का स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है.
Add Comment