कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत संक्रामक और कल्पना से परे घातक साबित हुई है। इस संकट काल में समाज के वंचित वर्ग को सहायता प्रदान करने की दिशा में होम क्रेडिट इंडिया ने प्रभावित लोगों के सहयोग का जिम्मा उठाया है। यूरोप और एशिया में परिचालन कर रही अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता की स्थानीय इकाई होम क्रेडिट इंडिया ने उम्मीद की किरण के रूप में डॉन बॉस्को नेटवर्क और अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है। कंपनी लगभग 10,000 प्रभावितों को चिकित्सा और स्वच्छता किट प्रदान कर रही है।
लाभार्थियों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, दैनिक वेतन भोगी, प्रवासी आबादी, बूढ़े व गरीब और बेसहारा लोग शामिल हैं। एम्स द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार, प्रत्येक परिवार को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा और स्वच्छता किट में पल्स ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, एन 95 फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र आवश्यक दवाएं जैसे पैरासिटामोल, विटामिन सी, जिंक आदि शामिल हैं।
इस सहयोग को लेकर होम क्रेडिट इंडिया के सीईओ श्री ओंड्रेज क्यूबिक ने कहा, “हम इस मानवीय संकट की भयावहता से दुखी हैं। हम ऐसे मोड़ पर हैं जहां कोविड-19 महामारी ने मानव जीवन पर भारी असर डाला है और विनाशकारी साबित हुई है। प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदना है और हम महामारी के कारण मानवता को हुए नुकसान से उबरने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण समय में हम इस स्वास्थ्य संकट को दूर करने के लिए एकजुट हैं। मुझे डॉन बॉस्को नेटवर्क और अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है, जो कमजोर वर्ग की बेहतरी के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।”
Add Comment